गुमला : अपने प्रेमी से शादी रचाने के लिए एक प्रेमिका ने अपना धर्मांतरण कराने की अनुमति उपायुक्त से मांगी है. अपनी इसी मांग को लेकर उसने उपायुक्त को आवेदन दिया है. दोनों के बीच तीन साल से प्रेम संबंध है. आवेदन में कहा गया है कि रायडीह प्रखंड के कोंडरा पंचायत स्थित बमलकेरा लोगोंयपानी निवासी जयमुनी बरला दूसरे धर्म की है, जबकि प्रेमी बसिया प्रखंड के लोटवा गिरिजाटोली निवासी अगुस्टीन केरकेट्टा दूसरे धर्म का है. जयमुनी और अगुस्टीन का प्रेम प्रसंग तीन वर्षों से चल रहा है. अब जब दोनों शादी करने को तैयार हैं, तो धर्म दोनों के बीच आड़े आ रहा है. इस समस्या के समाधान के लिए प्रेमिका जयमुनी बरला ने उपायुक्त से गुहार लगायी है.
दूसरे धर्म में धर्मांतरण के लिए अनुमति देने की मांग को लेकर जयमुनी ने मंगलवार को उपायुक्त को आवेदन दिया है. जयमुनी ने बताया कि वह अगुस्टीन से शादी करना चाहती है, इसलिए वह स्वेच्छा से अगुस्टीन का धर्म स्वीकार करना चाहती है. धर्म स्वीकार करने के बाद उसके अनुसार वह शादी करेगी. वहीं जयमुनी के साथ उपायुक्त कार्यालय आवेदन देने पहुंचे प्रेमी अगुस्टीन ने बताया कि शादी और धर्मांतरण के संबंध में वे अपने घर वालों से बात कर चुके हैं. घर वाले तैयार हैं. इधर से अनुमति मिलते ही दोनों शादी कर लेंगे.