Advertisement
पुलिस की घेराबंदी से सहमे टीपीसी उग्रवादी, मोबाइल, कंबल छोड़ भागे
छतरपुर के कुरकुटा गांव के महुलिया टांड़ से भारी मात्रा में पुलिस ने की नक्सलियों की सामग्री बरामद छतरपुर,पलामू : सोमवार की रात पुलिस की घेराबंदी देख टीपीसी के नक्सली भारी मात्रा में सामग्री छोड़कर भाग गये. पुलिस गश्ती पर निकली थी. इसी दौरान जानकारी मिली की छतरपुर के कउव्वल कुरकुट्टा गांव में टीपीसी का […]
छतरपुर के कुरकुटा गांव के महुलिया टांड़ से भारी मात्रा में पुलिस ने की नक्सलियों की सामग्री बरामद
छतरपुर,पलामू : सोमवार की रात पुलिस की घेराबंदी देख टीपीसी के नक्सली भारी मात्रा में सामग्री छोड़कर भाग गये. पुलिस गश्ती पर निकली थी. इसी दौरान जानकारी मिली की छतरपुर के कउव्वल कुरकुट्टा गांव में टीपीसी का दस्ता जमा हुआ है. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा के निर्देश के आलोक में छतरपुर में टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा टीपीसी नक्सलियों की घेराबंदी की गयी. लेकिन वहां से उग्रवादी किसी तरह भागने में सफल रहे. इस अभियान का नेतृत्व छतरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह कर रहे थे.
बताया गया कि कुरकुटा गांव के महुलियाटांड पर चालीस-पचास की संख्या में टीपीसी के उग्रवादी जमा हुए थे. संभवत: वे लोग नये साल को सेलिब्रेट करने के लिए वहां जमा हुए थे. लेकिन जैसे ही पुलिस को सूचना मिली. पुलिस उस इलाके की ओर निकल गयी और मजबूत घेराबंदी की.
लेकिन खुद को घिरा देख किसी तरह नक्सली अपनी जान बचाकर वहां से भागे. इसके बाद पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया. जिसमें भारी मात्रा में सामग्री बरामद की गयी. सर्च अभियान के दौरान जो सामग्री बरामद की गयी है उसमें 100 नक्सली परचा, एक विंडोलिया, वर्दी, नक्सली साहित्य, पांच मोबाइल सेट, पांच चार्जर, चार कंबल, 15 डायरी,प्लास्टिक का तिरपाल, ट्रैक सूट आदि शामिल है. इस अभियान में प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी विमलेश त्रिपाठी, राजेंद्र कुमार आदि शामिल थे.बताया गया कि सर्च अभियान के दौरान जो मोबाइल सेट मिले है उसमें जिस सीम का प्रयोग किया गया है उसका कॉल डिटेल निकाला जायेगा ताकि यह पता चल सके की टीपीसी के उग्रवादियों का संबंध किन लोगों के साथ है.
यदि सफेदपोशों के साथ नक्सलियों के संपर्क होने के संकेत मिले तो साक्ष्य इकट्ठा कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. यह भी देखा जा रहा है कि उग्रवादी महुलियाटांड पर स्वयं आये थे या किसी के बुलावे पर. उग्रवादियों का वहां आने का प्रयोजन नया साल मनाना था या लेवी वसूलना इन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है या फिर वे लोग जुटकर किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे इसे भी देखा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement