बढ़ गयी कनकनी
Advertisement
हवा तेज, पारा @ सात डिग्री
बढ़ गयी कनकनी ट्रेन सेवा पर भी ठंड का असर भागलपुर : ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. हवा की रफ्तार पिछले दो दिनों से बढ़ जाने से मंगलवार को तापमान और गिर गया. कनकनी बढ़ गयी है. इसका असर जनजीवन पर दिखने लगा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले एक […]
ट्रेन सेवा पर भी ठंड का असर
भागलपुर : ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. हवा की रफ्तार पिछले दो दिनों से बढ़ जाने से मंगलवार को तापमान और गिर गया. कनकनी बढ़ गयी है. इसका असर जनजीवन पर दिखने लगा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले एक सप्ताह तक मौसम इसी तरह का रहेगा. सुबह और रात को कोहरा रहेगा. दिन भर आसमान साफ रहने से लोग सफर तो कर सकेंगे, लेकिन रात में कोहरे से दिक्कत होगी. मंगलवार को 3.8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली. न्यूनतम तापमान सात व अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस रहा.
स्कूलों में बढ़ सकती है छुट्टी : जिला प्रशासन ने स्कूलों में पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को पांच जनवरी तक छुट्टी दे दी है,
जबकि इसके ऊपर की कक्षा का स्कूल टाइम सुबह नौ बजे बरकरार रखा गया है. लेकिन मौसम का रुख देखते हुए संभावना है कि अभी स्कूलों में छुट्टी बढ़ेगी.
विक्रमशिला के इंजन में खराबी, एक घंटा रुकी रही : सोमवार को आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस के इंजन में खराबी आ जाने के कारण वह लगभग एक घंटे तक लखीसराय में रुकी रही. रेलकर्मी ने बताया कि इंजन में प्रेशर नहीं बनने के कारण गाड़ी स्टेशन पर खड़ी रही. बाद में इंजन में प्रेशर बनने पर साढ़े नौ बजे उसे, खोला जा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement