11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुलिंदाबाद को स्वीडन बनाने में लगे हैं अधिकारी

मुख्यमंत्री की समीक्षा यात्रा की तैयारी तेज. चार जनवरी को आयेंगे सूबे के मुखिया नीतीश कुमार सहरसा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास योजनाओं की समीक्षा यात्रा पर चार जनवरी को जिले के कहरा प्रखंड के सुलिंदाबाद पहुंचेगें. समीक्षा यात्रा के दौरान सुलिंदाबाद गांव के वार्ड नंबर पांच में सात निश्चय योजनाओं का निरीक्षण करेंगे. इसको […]

मुख्यमंत्री की समीक्षा यात्रा की तैयारी तेज. चार जनवरी को आयेंगे सूबे के मुखिया नीतीश कुमार

सहरसा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास योजनाओं की समीक्षा यात्रा पर चार जनवरी को जिले के कहरा प्रखंड के सुलिंदाबाद पहुंचेगें. समीक्षा यात्रा के दौरान सुलिंदाबाद गांव के वार्ड नंबर पांच में सात निश्चय योजनाओं का निरीक्षण करेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारने की में जुटी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुलिंदाबाद स्थित एकलव्या सेंट्रल स्कूल के समीप मैदान में सभा को भी संबोधित करेंगे.
आगमन को लेकर जिला प्रशासन दिन-रात तैयारी में जुटी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार जनवरी को समीक्षा यात्रा के दौरान इसी गांव में सात निश्चय योजनाओं का निरीक्षण करेंगे. कोई चूक ना रह जाय इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. हर घर शौचालय, नल-जल, बिजली, सड़क जैसी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है.
स्थानीय लोगों में भी गांव की बदलती तस्वीर को देखकर काफी खुशी है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गयी है. सुरक्षा व्यवस्था का भी पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है. प्रभारी डीएम नवदीप शुक्ल, एसपी अश्विनी कुमार, सदर एसडीएम प्रशांत कुमार सहित जिला के तमाम अधिकारी सुलिंदाबाद पहुंचकर तैयारी में जुटे हैं.
ज्ञात हो कि नीतीश कुमार इन दिनों समीक्षा यात्रा पर बिहार का भ्रमण कर रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री उन जगहों पर जा रहे हैं. जहां वे अपने पिछले विकास यात्रा के दौरान गये थे. जिले के अधिकारी भी दिन-रात परिश्रम कर सुलिंदाबाद को स्वीडन बनाने पर तुले हुए हैं. अधिकारी सड़क, नाला, शौचालय, पेयजल, आवास, बिजली, स्वस्थ्य सहित सभी मूलभूत समस्याओं का निराकरण करने को लेकर संकल्पित दिख रहे हैं.
देखने जायेंगे विकास. सीएम पंचायत के वार्ड नंबर पांच स्थित महादलित टोले में विकास को देखने भी जायेंगे. सरकार के सभी विभागों के अधिकारी वार्ड नंबर पांच को सात निश्चय के तहत तंदुरूस्त करने की कवायद में लगे हुए हैं. इस मोहल्ले के लगभग दो सौ घरों में रहने वाले पंद्रह सौ की आबादी को सरकार द्वारा प्रदत सभी प्रकार की सुविधाएं देने की कोशिश जा रही है. खास बात यह है कि इनलोगों के मवेशी के रहने के लिए भी कई पशु शेड बनवाये गये हैं. इसके अलावा वार्ड में पक्की सड़क, नाला, शौचालय, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, बिजली वायरिंग, स्वास्थ्य सेवा का क्रियान्वयन किया गया है.
गांव में सड़क किनारे ध्वस्त व बदहाल घरों के छप्पड़ भी सरकारी स्तर से बदले जा रहे हैं. इसके अलावा प्रशासनिक स्तर से गांव के सभी घरों में रंग-रोगन भी करवाया जा रहा है. गांव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को सरकार व सूबे की उपलब्धि बतायी जा रही है. गांव के लोग भी खुश है कि जिन कार्यों के लिए पहले सरकारी कार्यालयों व जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगाते थे आज सभी काम स्वयं पूरे हो रहे हैं.
शौचालय हमारा सम्मान है
वार्ड नंबर पांच में लगभग 170 घरों में शौचालय का निर्माण कराया गया है. शौचालय को सम्मान घर का नाम देते गुलाबी रंग से रंगा गया है. इस प्रक्रिया में मजदूर लगे हुए हैं. सात निश्चय के तहत हो रहे शौचालय निर्माण से ग्रामीण खुश हैं. उनके घर की महिलाओं को शौच के लिए बाहर नहीं जाना होगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी द्वारा लगातार जागरूक किये जाने की वजह से पब्लिक भी शौचालय को लेकर जागरूक हुई है. हालांकि यह देखना भी दिलचस्प होगा कि आनन-फानन में घटिया निर्माण सामग्री से तैयार शौचालय कब तक सम्मान को बरकररार रख पाती है.
पहले कच्ची अब पीसीसी बन गयी सड़क
सीएम के कार्यक्रम से पूर्व इस टोले में कच्ची सड़क ही महादलितों के आवाजाही का जरिया बनी हुई थी. लेकिन बीते कुछ दिनों में ही स्थिति बदल गयी है. टोले में पक्की सड़क का निर्माण कराया गया है. सड़क निर्माण से पूर्व ईट बिछायी गयी थी. जिसके उपर कंक्रीट की ढ़लाई कर पीसीसी बनायी गयी है. लोग कहते हैं कि अब बारिश के दिनों में होने वाली कीचड़ से परेशानी नहीं होगी. पहले रात के समय सड़क नहीं होने पर लोग टोले में एक जगह से दूसरी जगह आते जाते भी नहीं थे. उनका टोला भी शहर के मोहल्ले की तरह दिखने लगा है.
आरओ वॉटर मिलने से उत्साहित हैं लोग
गांव में पीएचइडी का एक भवन नाम मात्र का पहले से ही बना हुआ था. लेकिन समीक्षा यात्रा को लेकर संबंधित विभाग भी सजग हुआ है. विभाग द्वारा प्रत्येक घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. घर-घर जल पहुंचने से ग्रामीण उत्साहित हैं. उनका कहना है कि शुद्ध पेयजल पीने से बीमारी नहीं होगी. विभाग द्वारा टोले में ही पांच हजार लीटर की क्षमता वाली टंकी लगायी गयी है. जिसमें आरओ संयंत्र के माध्यम से निकले पानी को स्टोर कर पाइप के माध्यम से गांव में लगाये गये वाटर पोस्ट पर आपूर्ति की जायेगी. विभाग द्वारा जलापूर्ति का ट्रायल भी किया जा चुका है. हालांकि इन संयंत्रों के मेंटेंनेंस को लेकर असमंजस की स्थिति अभी भी बनी हुई है.
जलनिकासी की समस्या का हुआ समाधान
महादलित समुदाय की इस आबादी को जलनिकासी की समस्या से हमेशा दो चार होना होता था. इसके समाधान के लिए भी गांव के प्रत्येक घरों को नाला से जोड़ने की कवायद की गयी है. प्रशासन द्वारा नाला निर्माण करा पाइप के जरिये घरों को जोड़ा गया है. गांव के लोग बताते हैं कि पहले गड्डा बना पानी जमा करते थे. लेकिन अब नाली बनने से राहत मिलेगी. विभाग द्वारा प्रत्येक घरों को नाला से जोड़ भी दिया गया है. फिलवक्त गांव के बाहरी क्षेत्र में खाली जमीन पर पानी की निकासी की गयी है.
सीएम के आने से फायदा, खुला हेल्थ सेंटर
सीएम के सात निश्चय कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवा को प्राथिमकता में शामिल किया गया है. इसके तहत दशकों से पिछड़े सुलिंदाबाद में जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य उप केंद्र की स्थापना कर एएनएम की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है. प्राथमिक चिकित्सा के उपकरण व दवाई के अलावा उपकेंद्र को सजाया भी गया है. उपकेंद्र पर नये-नये परदे भी लगाये गये हैं. अभी तो प्रशासन गांव पर ज्यादा मेहरबान नजर आ रही है. उपकेंद्र पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया है.
शहर में तो लगा नहीं, सुलिंदाबाद में कवर वायर
सीएम के आने की सूचना मिलने पर अमूमन राज्य सरकार के सभी विभाग व अधिकारी सुलिंदाबाद की सभी समस्या समाप्त कर देना चाहते हैं. इसी कड़ी में बिजली के पूराने तारों को बदल नये कवर वायर भी लगाये जा रहे हैं. ट्रांसफार्मर से लेकर मीटर तक बदल दिये गये है. जबकि शहर के कई मोहल्ले में अब भी बांस के सहारे बिजली आपूर्ति हो रही है. इतना ही नहीं महादलित टोले के प्रत्येक घरों में बिजली कनेक्शन व एलइडी बल्ब भी विभाग द्वारा लगाया जा रहा है.
दरवाजे की घेराबंदी भी होगी
सीएम के आने से पूर्व जिला प्रशासन सुलिंदाबाद में कोई कमी नहीं देखना चाहती है. इसके तहत लोगों के आवासीय परिसर को सुरक्षित व सुंदर बनाने का जुगाड़ भी शुरू कर दिया गया है. ग्रामीण बताते हैं कि बाउंड्री का काम अभी मुश्किल है, इसलिए बांस का फाटक बनाया जा रहा है. प्रशासनिक स्तर पर निर्माण कराया जा रहा है. इसको तीन जनवरी को लगा दिया जायेगा.
स्कूल व आंगनबाड़ी भी तैयार हैं
गांव का स्कूल, मदरसा हो या आंगनबाड़ी केंद्र सभी जगहों पर व्यवस्था सुपर नजर आ रही है. शिक्षा विभाग से लेकर बाल विकास परियोजना के अधिकारी लगातार कैंप कर रहे हैं. स्कूल में एमडीएम सहित सरकार द्वारा प्रदत सभी जनकल्याणकारी योजना चलायी जा रही है. गांव में बच्चों को स्कूल तक ले जाने के लिए शिक्षक भी संपर्क कर रहे हैं. आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका अपनी ड्रेस में नजर आ रही है. गांव के लोग भी इस परिवर्तन को हतप्रभ होकर देख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें