पूरा प्रशासनिक महकमा आखिरी तैयारी में जुटा
Advertisement
सीएम के आगमन को ले दिन-रात काम की हो रही समीक्षा
पूरा प्रशासनिक महकमा आखिरी तैयारी में जुटा सहरसा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गुरुवार को जिला आगमन को लेकर पूरा प्रशासनिक महकमा दिन-रात सभी योजनाओं की समीक्षा कर रहा है, खासकर सुलिंदाबाद में चल रही सभी योजनाओं को दिन रात एक करते हुए पूरा करने की कोशिश की जा रही है. प्रभारी जिला पदाधिकारी नवदीप […]
सहरसा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गुरुवार को जिला आगमन को लेकर पूरा प्रशासनिक महकमा दिन-रात सभी योजनाओं की समीक्षा कर रहा है, खासकर सुलिंदाबाद में चल रही सभी योजनाओं को दिन रात एक करते हुए पूरा करने की कोशिश की जा रही है. प्रभारी जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला सभी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री का 4 जनवरी को कहरा प्रखंड के सुलिंदाबाद पंचायत पहुंचने का कार्यक्रम तय है. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से दिन के 2 बजे पहुंचेंगे. जहां गांव भ्रमण के बाद सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को देखते हुए पूरे पंचायत में सभी योजनाओं को मूर्त रुप देने का कार्य अंतिम चरण में है. सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग अंतर्गत कार्य को पूर्ण करने में जुटे हैं. मुख्यमंत्री सात निश्चय अंतर्गत गली नली पक्की सड़क, शौचालय, स्वच्छता, कृषि, बिजली आदि योजनाओं पर दिन रात कार्य किए जा रहे हैं.
हर घर शौचालय निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने पर है. बिजली विभाग भी मुस्तैदी से हर घर में बिजली कनेक्शन मुहैया कराने में जुटा है जो अब अंतिम चरण में है. अधिकारियों की फौज सुलिंदाबाद में दिन-रात कार्य कर रही है. वहीं 5 जनवरी को सुपौल में होनेवाली जिला समीक्षा कार्यक्रम को लेकर भी सभी कागजात अधिकारियों द्वारा तैयार किए जा रहे हैं. जिला समीक्षा में कोई त्रुटि ना रहे इसके लिए खासा नजर रखा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement