11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब- कब हुई बाइक चोरी

31 दिसंबर- साहिबगंज के पचगढ़ से ग्लैमर बाइक की चोरी 30 दिसंबर बोरियो डाक बंगला के बाहर से पैशन प्रो बाइक की चोरी 29 दिसंबर मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन चौके पास से बाइक की चोरी 29 दिसम्बर साहिबगंज शहर के साक्षरता चौक से बाइक की चोरी नौकरानी के साथ बहन पिंकी, भाई राजू, मकान मािलक समेत […]

31 दिसंबर- साहिबगंज के पचगढ़ से ग्लैमर बाइक की चोरी

30 दिसंबर बोरियो डाक बंगला के बाहर से पैशन प्रो बाइक की चोरी
29 दिसंबर मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन चौके पास से बाइक की चोरी
29 दिसम्बर साहिबगंज शहर के साक्षरता चौक से बाइक की चोरी
नौकरानी के साथ बहन पिंकी, भाई राजू, मकान मािलक समेत चार ने रची थी चोरी की साजिश
आंवले के जूस में नशे की दवा मिला कर दिया था वारदात को अंजाम
साहिबगंज : साहिबगंज के पेट्रोल पंप व्यवसायी के घर में हुई 35 लाख कैश व गहने चोरी मामले का उद्भेदन कर लिया है. सभी आरोपितों को पटना से साहिबगंज लाकर जेल भेज दिया गया है. यह जानकारी एसपी धनंजय कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि चोरी के मामले में नगर थाना कांड संख्या 108/07 29 दिसंबर 2017 धारा 381/328 भादवि के तहत सुनील भारतिया ने नगर थाना में लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
जिसमें अभियुक्त रानी कुमारी, निवासी रसूलपुर दहला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस कांड में सुनील भरतिया ने अभियुक्त रानी कुमारी जो उनके घर की नौकरानी है पर आरोप लगाया था कि वह उनके घर के अलमीरा से 30 लाख रुपये एवं करीब 35 लाख रुपया के सोने के जेवरात की चोरी कर दिनांक 28/29 दिसंबर 2017 को रात्रि में भाग गयी है. साथ ही यह भी आरोप लगाया गया है कि नौकरानी ने आंवला के जूस में नशा की दवा मिला कर वादी एवं उनकी पत्नी को पिला कर इस घटना को अंजाम दिया गया था. एसपी ने कहा कि अनुसंधान के क्रम में प्राथमिकी अभियुक्त रानी कुमारी का मोबाइल नंबर ज्ञात कर तकनीकी शाखा के सहयोग से उनका लोकेशन पता किया गया. लोकेशन पटना में बहादुरपुर थाना अंतर्गत ग्राम संदलपुर बाजार समिति पटना का बताया गया.
वहां पता चला कि रानी कुमारी अपनी बहन पिंकी कुमारी के यहां सुरेश कुमार मेहता के मकान में भाड़े पर रहती थी. इस सूचना के आधार पर एक टीम बनाकर वहां भेजा गया. वहां बहादुरपुर थाना के सहयोग से सुरेश कुमार मेहता के घर पर छापेमारी की गयी. प्राथमिकी अभियुक्त रानी कुमारी, अप्रा अभि पिंकी कुमारी, राजू कुमार साह, रानी कुमारी का भाई एवं मकान मालिक सुरेश कुमार मेहता को गिरफ्तार किया गया. साथ ही चोरी के 35 लाख रुपये नकद व सभी जेवर एवं अभियुक्त रानी कुमारी का सैमसंग जे टू मोबाइल बरामद किया गया. इस कांड में शामिल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. जिन्हें मेडिकल करा कर जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें