22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बायोमीट्रिक अटेंडेंस से बाबूओं की लेटलतीफी पर लगी लगाम

विभिन्न सरकारी कार्यालयों में लगी 133 डिवाइस में 3,728 कर्मियों का बन रही हाजिरी सरायकेला : जिला समाहरणालय समेत विभिन्न प्रखंडों व अंचल कार्यालयों में लगी बायोमीट्रिक मशीन से पदाधिकारी व कर्मचारियों के आने-जाने के समय सारणी में अप्रत्याशित सुधार देखने को मिला है. पहले जहां प्रशासनिक कर्मियों की उनकी लेटलतीफी पहचान बन गयी थी, […]

विभिन्न सरकारी कार्यालयों में लगी 133 डिवाइस में 3,728 कर्मियों का बन रही हाजिरी

सरायकेला : जिला समाहरणालय समेत विभिन्न प्रखंडों व अंचल कार्यालयों में लगी बायोमीट्रिक मशीन से पदाधिकारी व कर्मचारियों के आने-जाने के समय सारणी में अप्रत्याशित सुधार देखने को मिला है. पहले जहां प्रशासनिक कर्मियों की उनकी लेटलतीफी पहचान बन गयी थी, वहीं बायोमीट्रिक हाजिरी का सुपरिणाम अब देखने को मिल रहा है. कार्यालय पहुंचने का औसत समय 10:13 और जाने का 04:52 का सभी पदाधिकरी-कर्मचारी पालन कर रहे हैं.
हालांकि शुरुआती दिनों में तकनीकी खामियों के कारण कुछ परेशानियां जरूर हुई, लेकिन समय के साथ इसमें काफी सुधार देखा गया. वर्तमान में जिला व प्रखंड मुख्यालय के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी आधार युक्त बायोमेट्रिक सिस्टम से जुड़ गये हैं और सभी का उपस्थिति बायोमैट्रिक सिस्टम से ही बन रही है.
सभी विभागों के अधिकारी व कर्मियों का वेतन भुगतान भी बायोमेट्रिक अटेंडेंस के आधार पर ही हो रहा है. सरायकेला जिला के विभिन्न कार्यालयों समेत प्रखंड अंचलों में कुल 133 बायोमीट्रिक मशीनें लगयी गयी हैं, जिससे कुल 3,728 अधिकारियों व कर्मचारियों की हाजिरी दर्ज होती है. वहीं जिले के प्लस टू उवि व कई उवि में भी बायोमीट्रिक लगाये गये हैं. इसके बाद से शिक्षक भी समय पर पहुंचने व जाने लगे हैं. जिले के प्राथमिक व अपर प्राथमिक विद्यालयों में भी विद्या वाहिनी योजना के तहत टैब का वितरण किया जा रहा है. टैब के माध्यम से सभी शिक्षकों व छात्र छात्राओं की हाजिरी बनेगी.
जिले में 133 आधार युक्त बायोमेट्रिक मशीनें लगायी गयीं हैं. अधिकारी व कर्मी छह किमी के दायरे में किसी भी बायोमेट्रिक डिवाइस में अपनी हाजिरी दर्ज करवा सकते हैं. बायोमेट्रिक सिस्टम में अब तक जिले के 3,728 अधिकारी व कर्मी निबंधित हैं. आवश्यकता अनुसार जल्द अन्य सरकारी भवनों में भी बायोमीट्रिक मशीने लगायी जायेंगी.
– राकेश दीप, डीपीओ, यूआइडी, सरायकेला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें