10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर से शुरू हुआ इस्ट वेस्ट मेट्रो का कामकाज

कोलकाता : न्यू महाकरण और एसप्लानेड मेट्रो स्टेशन के मध्य इस्ट-वेस्ट मेट्रो के मार्ग में पड़नेवाले मकानों की जर्जर अवस्था और मकान मालिकों के अड़ियल रवैयों को देखते हुए जमीन के अंदर सुरंगों की खुदाई कर रही दोनों मशीनों का काम बंद कर दिया गया था, हालांकि नये साल के आरंभ के साथ कोलकाता मेट्रो […]

कोलकाता : न्यू महाकरण और एसप्लानेड मेट्रो स्टेशन के मध्य इस्ट-वेस्ट मेट्रो के मार्ग में पड़नेवाले मकानों की जर्जर अवस्था और मकान मालिकों के अड़ियल रवैयों को देखते हुए जमीन के अंदर सुरंगों की खुदाई कर रही दोनों मशीनों का काम बंद कर दिया गया था, हालांकि नये साल के आरंभ के साथ कोलकाता मेट्रो रेलवे कार्पोरेशन लि.(केएमआरसीएल) के अधिकारियों द्वारा विवादों को सुलझा लिए जाने के बाद टीवीएम मशीनों का एक बार फिर से घूमने का कार्य शुरू हो गया है.

यानी एक बार फिर विवादों के कारण रूकी इस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना नये साल में फिर से अपनी मंजिल की तरफ बढ़ चली है.वर्तमान में टनल बोरिंग मशीन (एटीवीएम) न्यू महाकरण स्टेशन के एरिया में काम कर रही है, लेकिन समस्या तब उत्पन्न हुई, जब न्यू महाकरण और एसप्लानेड मेट्रो स्टेशनों के मध्य मेट्रो निर्माण कार्य के मार्ग में पड़नेवाले 10 मकानों के मालिकों ने मकान खाली करने और उसमें मेट्रो अधिकारियों को प्रवेश करने देने से ही इनकार कर दिया था.

मकानों की जर्जर स्थिति को देखते हुए मेट्रो अधिकारी उन्हें कुछ समय के लिए खाली कराने और जरूरत पड़ने पर उनमें सपोर्ट लगाना चाहते थे. एक अधिकारी ने बताया कि मकानों में रहनेवाले लोगों व राहगीरों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी यह जरूरी था कि जमीन के अंदर खुदाई कर रही दोनों मशीनों का काम बंद कर दिया जाय.मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि सुरंगों की खुदाई कर रही दोनों मशीने ज्योंहि न्यू महाकरण स्टेशन को पार करेंगी, रास्ते में पड़नेवाले जर्जर मकानों को खाली कराना होगा. किसी भी एरिया में टनल में एटीवीएम मशीनों के प्रवेश करते ही वहां के आसपास के मकानों के बेस के साथ मकान को मरम्मत कर उसे मजबूत किया जाता है.

न्यू महाकरण और एसप्लानेड स्टेशन के मध्य 10 जर्जर मकानों के मालिकों के अड़ियल रवैयों के कारण रुक गया था काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें