21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजीजों का अब बनवायें मनपसंद डाक टिकट

बेतिया : अब आप अपने हरदिल अजीज अथवा मां-बाप, दादा-दादी या बच्चों या स्थलों की तस्वीर वाले मनपसंद डाक टिकट बनवा सकते हैं और उसे नये वर्ष में गिफ्ट दे सकते हैं. यह टिकट गुलाब की खुशबू के अलावा अन्य तरह के सुगंध वाला होगा. इसकी शुरुआत मंगलवार को बेतिया प्रधान डाकघर हुई. माई स्टांप […]

बेतिया : अब आप अपने हरदिल अजीज अथवा मां-बाप, दादा-दादी या बच्चों या स्थलों की तस्वीर वाले मनपसंद डाक टिकट बनवा सकते हैं और उसे नये वर्ष में गिफ्ट दे सकते हैं. यह टिकट गुलाब की खुशबू के अलावा अन्य तरह के सुगंध वाला होगा. इसकी शुरुआत मंगलवार को बेतिया प्रधान डाकघर हुई. माई स्टांप काउंटर का उद्घाटन विभाग के उत्तरी क्षेत्र के पीएजी अशोक कुमार ने किया़ विभाग के उत्तरी क्षेत्र के पीएजी अशोक कुमार ने कहा कि 160 सालों से डाकघर कार्य कर रही है़

समय के अनुसार समाज के बीच जो भी जरूरी होती है, उसे डाकघर हमेशा लेकर आती रहती है़ डाक अधीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि माई स्टांप योजना के तहत आम आदमी अजीजों के अलावा अपने पूर्वजों की तस्वीर वाले डाक टिकट को बनवा सकता है. टिकट दो तरह का होगा. एक गुलाब के सुगंध वाला व दूसरा बिना सुगंध वाला होगा. गुलाब के सुगंध वाले टिकट के लिए पांच सौ व बिना सुगंध वाले टिकट के लिए तीन सौ की राशि खर्च करनी होगी.

डाक अधीक्षक ने बताया कि मनपसंद टिकट का उपयोग डाक सेवा में भी किया जा सकता है. इसके अलावा प्रदर्शनी या अपनों की यादों को भी सहेज कर रख सकते हैं. इतना ही नहीं अपने अजीजों को तस्वीर वाले टिकट को सरप्राइज गिफ्ट भी दे सकते हैं. मौके पर अमित कुमार, रामकिशोर प्रसाद, एलबी सिंह आदि मौजूद रहे़

डाक विभाग ने शुरू की पहल, 300 से 500 रुपये खर्चकर माई स्टांप टिकट
पोस्टमास्टर पीएजी ने किया प्रधान डाकघर में माई स्टांप काउंटर का उद्घाटन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें