पहल . दहेज व बाल विवाह के खिलाफ व शराबबंदी के समर्थन में 21 को बनेगी मानव शृंखला
Advertisement
लक्ष्य से 30% अधिक लोग जुड़ेंगे मानव शृंखला में
पहल . दहेज व बाल विवाह के खिलाफ व शराबबंदी के समर्थन में 21 को बनेगी मानव शृंखला नप प्रशासन को सभी वार्ड पार्षदों से बात कर शृंखला की तैयारी करने का डीएम ने दिया निर्देश हाजीपुर : 21 जनवरी 2018 को आयोजित राज्यव्यापी मानव शृंखला कार्यक्रम की सफलता के लिए व उक्त कार्यक्रम की […]
नप प्रशासन को सभी वार्ड पार्षदों से बात कर शृंखला की तैयारी करने का डीएम ने दिया निर्देश
हाजीपुर : 21 जनवरी 2018 को आयोजित राज्यव्यापी मानव शृंखला कार्यक्रम की सफलता के लिए व उक्त कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी रचना पाटील ने की. समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने बारी-बारी से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से संबंधित रूट मैप के तहत आयोजित की जाने वाली शृंखला की तैयारियों की समीक्षा की. मौजूद सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने जीविका व आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के साथ बैठक किया, बैठक के बाद उनकी शृंखला में भागीदारी सुनिश्चित करने संबंधी आदेश भी दिये.
शृंखला में सरकारी व निजी स्कूलों के साथ-साथ तकनीकी संस्थानों के छात्र-छात्राओं को भी शामिल करने का निर्देश डीएम ने दिया. जिलाधिकारी ने रूट मैप के तहत शृंखला में शामिल होने वाले लोगों की संख्या का सही आकलन करने का आदेश भी सभी बीडीओ को दिये. साथ ही रूट के किनारे के गांवों के अलावा दूर-दराज के गांवों से भी लोगों को शृंखला में शामिल करने की रणनीति बनाने को कहा. पदाधिकारियों को समन्वय के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्य करने को कहा गया है. साथ ही जीविका के प्रखंड स्तरीय अधिकारियों और प्रखंड स्तरीय अन्य अधिकारियों से डीएम ने पूछा कि वे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किस तरह से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.
पार्किंग स्थलों को चिह्नित करने का मिला निर्देश
जिलाधिकारी ने जिले के सभी प्रखंड क्षेत्रों में पड़ने वाले निर्जन क्षेत्रों में कार्यक्रम की चल रही तैयारियों की समीक्षा की और वाहन पार्किंग स्थल भी चिह्नित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. पार्किंग स्थल को स्थानीय क्षेत्रों से जोड़ने एवं पर्याप्त संख्या में पार्किंग स्थल निर्धारित करने की बात कही. कार्यक्रम की निर्धारित तिथि से पहले मॉक ड्रिल व 19 जनवरी को निर्जन क्षेत्रों में मॉकड्रिल का आयोजन करने को कहा गया है. सभी प्रखंड की सीडीपीओ को सेविकाओं व सहायिकाओं के साथ कंयुनीकेशन प्लान बनाने का निर्देश भी दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement