15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास योजनाओं की शीघ्र मुहैया कराएं रिपोर्ट

मासिक बैठक में प्रधान सहायकों को सौंपा गया टास्क गोपालगंज : मुख्यमंत्री की समीक्षा यात्रा को देखते हुए सभी प्रधान सहायकों को विकास योजनाओं की रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में शीघ्र भेजे जाने का निर्देश दिया गया. प्रधान सहायकों की मासिक बैठक का आयोजन प्रभारी कार्यालय अधीक्षक इमाम हसन के द्वारा किया गया था. इसमें समाहरणालय […]

मासिक बैठक में प्रधान सहायकों को सौंपा गया टास्क

गोपालगंज : मुख्यमंत्री की समीक्षा यात्रा को देखते हुए सभी प्रधान सहायकों को विकास योजनाओं की रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में शीघ्र भेजे जाने का निर्देश दिया गया. प्रधान सहायकों की मासिक बैठक का आयोजन प्रभारी कार्यालय अधीक्षक इमाम हसन के द्वारा किया गया था. इसमें समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं के अलावा प्रखंड, अंचल, बाल विकास, नगर पर्षद व नगर पंचायत सहित सभी कार्यालयों के प्रधान सहायक उपस्थित थे, जिन्हें आगामी 10 जनवरी को समीक्षा यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विकास योजनाओं की रिपोर्ट शीघ्र भेजे जाने का निर्देश दिया गया.
वहीं सभी विभागों के द्वारा मुहैया करायी गयी राशि में से खर्च के अनुरूप राशि को रखते हुए अवशेष राशि को कोषागार के माध्यम से वापस किये जाने का निर्देश दिया गया. वहीं हाईकोर्ट, लोकायुक्त, आयुक्त एवं अन्य न्यायालय से संबंधित मामलों के प्रतिवेदन शीघ्र भेजे जाने का निर्देश दिया. बैठक में विधि शाखा के प्रधान सहायक ओमप्रकाश उपाध्याय, सुबोध नारायण झा, संतोष कुमार श्रीवास्तव, शेषनाथ प्रसाद, लालबाबू साह, अब्दुल मनान, सहित सभी प्रधान सहायक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें