इस्लामाबाद : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आरोपों के बाद अपना विरोध दर्ज कराने के लिए पाक में अमेरिकी राजदूत डेविड हेल को तलब किया है. ट्रंप ने पाकिस्तान पर अरबों डॉलर की विदेशी सहायता के बदले में आतंकवादियों को पनाह देकर अमेरिका से झूठ बोलने और उसे धोखा देने का आरोप लगाया है. पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कल रात हेल को समन भेजा. विदेश सचिव तेहमीना जांजुआ ने ट्रंप की टिप्पणियों को लेकर हेल से स्पष्टीकरण मांगा है.
Advertisement
ट्रंप की टिप्पणी से बौखलाया पाकिस्तान, अमेरिकी राजदूत को किया तलब, बैठकों का दौर जारी
इस्लामाबाद : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आरोपों के बाद अपना विरोध दर्ज कराने के लिए पाक में अमेरिकी राजदूत डेविड हेल को तलब किया है. ट्रंप ने पाकिस्तान पर अरबों डॉलर की विदेशी सहायता के बदले में आतंकवादियों को पनाह देकर अमेरिका से झूठ बोलने और उसे धोखा देने का आरोप लगाया है. […]
विदेश कार्यालय के अधिकारियों की ओर से अभी कोई जवाब नहीं मिला है. ट्रंप ने कल पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि उसने अमेरिकी नेताओं को मूर्ख समझकर पिछले 15 वर्षों में दी गई सहायता राशि के बदले में अमेरिका को झूठ और धोखे के सिवाए कुछ नहीं दिया और आतंकवादियों को पनाहगाह मुहैया कराई. पाकिस्तान पर अब तक का सबसे करारा हमला करते हुए ट्रंप ने साल के अपने पहले ट्वीट में यह संकेत भी दिया कि पाकिस्तान को दी जाने वाली विदेशी सहायता रोकी जा सकती है.
बाद में व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 25 करोड़ 50 लाख डॉलर की सहायता राशि रोक दी है. उसने कहा कि ऐसी सहायता इस बात पर निर्भर करेगी कि पाकिस्तान आतंकवादियों के खिलाफ किस तरह की ठोस कार्वाई करता है.
पाकिस्तान में बैठकों का दौर जारी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा पाकिस्तान को फटकार लगाने के बाद देश के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी आज राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. ट्रम्प ने पाकिस्तान पर झूठ बोलने और धोखा देने के आरोप लगाए तथा कहा कि वह आतंकवादियों को प्रश्रय देता है. एनएससी की बैठक के बाद पाकिस्तान द्वारा ट्रम्प के ट्वीट का जवाब देने की संभावना है.
बैठक पहले संघीय कैबिनेट की बैठक के साथ कल होने वाली थी. जियो न्यूज ने खबर दी है कि शीर्ष सैन्य एवं असैन्य नेतृत्व बैठक में शामिल होगा. ट्रम्प ने कल पाकिस्तान पर प्रहार करते हुए इस पर झूठ और धोखे के सिवा अमेरिका को कुछ नहीं देने के आरोप लगाए थे और कहा था कि वह पिछले 15 वर्षों से अमेरिका के 33 अरब डॉलर की सहायता के बदले आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराता रहा है और अमेरिकी नेताओं को बेवकूफ समझता रहा है.
पाकिस्तान पर जोरदार प्रहार करते हुए ट्रम्प ने नव वर्ष के पहले दिन अपने पहले ट्वीट में यह भी कहा कि वह पाकिस्तान मिलने वाली विदेशी सहायता भी बंद कर सकते हैं. ट्रम्प ने ट्विट किया, अमेरिका ने मूर्खतापूर्ण तरीके से पाकिस्तान को पिछले 15 वर्षों में 33 अरब डॉलर से ज्यादा की राशि दी है और उन्होंने हमें झूठ और धोखे के सिवा कुछ नहीं दिया है, वह हमारे नेताओं को मूर्ख समझता है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, वे आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह देते हैं जिन्हें हम अफगानिस्तान में ढूंढते हैं. यह अब और नहीं चलेगा. खबरों के मुताबिक पाकिस्तान के राजनयिक प्रयासों पर विदेश मंत्रालय एनएससी की बैठक में जानकारी देगा जबकि आतंकवाद के खिलाफ लडाई में किए गए प्रयासों के बारे में सैन्य अभियान के महानिदेशक जानकारी देंगे.
ट्रम्प के बयानों के बाद पाकिस्तान ने अमेरिका के राजदूत डेविड हेल को तलब कर अपना विरोध जताया.विदेश कार्यालय ने कल रात हेल को समन किया और विदेश सचिव तहमीना जंजुआ ने ट्रम्प के बयान पर उनसे जवाब मांगा.ट्रम्प के ट्वीट के तुरंत बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, दुनिया को सच्चाई बताएंगे… तथ्यों और कल्पना का अंतर बताएंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement