मुंबई : सुबह-सुबह बाजार खुलते ही रुपया पांच माह के उच्च स्तर पर पहुंच गया लेकिन जल्द ही यह डॉलर के मुकाबले चार पैसे टूट कर 63.72 पर आ गया.
इसकी अहम वजह आयातकों और बैंकों की ओर से डॉलर की लिवाली रही.
मुद्रा कारोबारियों के अनुसार निर्यातकों के डॉलर की बिकवाली से एकदम शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे चढ़ कर पांच माह के उच्च स्तर यानी 63.62 पर पहुंच गया.
लेकिन जल्द ही इसमें गिरावट दर्ज की गयी और यह पिछले दिन के बंद स्तर से चार पैसे घटकर 63.72 पर स्थिर हुआ. कल डॉलर के मुकाबले रुपया 63.68 पर बंद हुआ था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.