17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO में देखिए, बिहार के मंत्री सुरेश शर्मा पर हमले और होटल में मारपीट की खबर का पूरा सच

पटना : उत्तर बिहार के बड़े व्यवसायी और मुजफ्फरपुर से भाजपा विधायक के साथ बिहार सरकार में शहरी विकास मंत्री सुरेश शर्मा पर तारापीठ के होटल सोनार बांग्ला में मैनेजर के साथ मारपीट और तोड़फोड़ का आरोप लगा है. वहीं दूसरी ओर सुरेश शर्मा का कहना है कि उनके लोगों के साथ उन पर जानलेवा […]

पटना : उत्तर बिहार के बड़े व्यवसायी और मुजफ्फरपुर से भाजपा विधायक के साथ बिहार सरकार में शहरी विकास मंत्री सुरेश शर्मा पर तारापीठ के होटल सोनार बांग्ला में मैनेजर के साथ मारपीट और तोड़फोड़ का आरोप लगा है. वहीं दूसरी ओर सुरेश शर्मा का कहना है कि उनके लोगों के साथ उन पर जानलेवा हमला हुआ है. सुरेश शर्मा ने मीडिया से कहा है कि अगर वे लोग वहां से नहीं भागते तो कुछ भी हो सकता था. होटल प्रबंधन ने बदमाशों को बुला लिया. हमलोगों पर हमला बोल दिया. किसी तरह से मुझे वहां से निकाला गया. वे लोग बिहार के संबंध में अभद्र शब्दों का प्रयोग कर रहे थे. सूचना के बावजूद वहां की सरकार ने उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं करायी गयी.

मंत्री की ओर से बयान

घटना के बाद इस खबर को मीडिया में कई तरह से दिखायी और बतायी जा रही है. हालांकि, वीडियो फुटेज और बाकी सूत्रों से मिली जानकारी कुछ और कह रही है. पूरा मामला क्या है और क्यों इस तरह की घटना हुई, उसके बारे में जानना जरूरी है. मंत्री के आप्त सचिव ने फेसबुक और विभिन्न मीडिया संस्थानों को पत्र लिखकर यह सूचित किया है कि मंत्री पर जानलेवा हमला हुआ और सरकार की ओर से किसी तरह की सुरक्षा मुहैया नहीं करायी गयी. फेसबुक पर आप्त सचिव ने लिखा है कि माननीय नगर विकास मंत्री श्री सुरेश कुमार शर्मा जी के तारापीठ दौरा के दौरान पश्चिम बंगाल स्थित होटल सोनार बांग्ला में हमला किया गया. पश्चिम बंगाल सरकार मंत्री को पूर्व सूचना के बावजूद प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए किसी भी प्रकार की सुरक्षा मंत्री को उपलब्ध नहीं करायी गयी थी. मंत्री के सुरक्षाकर्मियों को उनको बचाने के दौरान चोट आयी है और पश्चिम बंगाल सरकार सोयी पड़ी है. राज्य सरकार की यह उदासीनता आश्चर्यजनक और निंदनीय है. बिहार के लोग तारापीठ में एकत्रित हो चुके हैं और हम लोग दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करवा कर ही दम लेंगे.



क्या है पूरा मामला

बिहार सरकार में शहरी विकास मंत्री सुरेश शर्मा नव वर्ष के अवसर पर तारापीठ में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे थे. पूजा करने के बाद वह ऑनलाइन बुक कराये गये होटल में शाम चार बजे पहुंचे. होटल पहुंचने के बाद मंत्री ने होटल के प्रबंधक से कहा कि उन्हें अब बिहार लौटना है, इस लिहाज से उनके रात्रि विश्राम का कार्यक्रम स्थगित हो गया है. होटल की ओर से भी यह जानकारी दी जा रही है कि उसके बाद मंत्री ने होटल से अपने बुकिंग के पैसे की मांग कर दी. प्रबंधक ने ऑनलाइन बुकिंग का हवाला देकर पैसे अकाउंट में वापस होने की बात कहकर नगद देने से इनकार कर दिया. सुरेश शर्मा का कहना है कि इस पर होटल वालों ने गुंडे बुला लिये और उन पर जानलेवा हमला करने की साजिश की. वहीं दूसरी ओर पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी है. होटल प्रबंधन का कहना है कि सबसे पहले मंत्री के लोगों ने मारपीट शुरू की.



होगी कार्रवाई

पूरे मामले पर प्रशासन का कहना है कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है. हालांक, मंत्री की ओर से इसकी सूचना बिहार सरकार और गृह विभाग को दे दी गयी है. वहीं वीरभूम के एसपी सुधीर कुमार ने कहा कि मंत्री पर कोई हमला नहीं हुआ है. मंत्री के सहयोगी व होटल कर्मियों के बीच मारपीट हुई है. दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. मामले की पूरी जांच होगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-
बिहार : पिछले साल से 26,500 रुपये कम हुई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपत्ति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें