मुंगेर : नववर्ष के पहले दिन सदर अस्पताल में कुल 18 नवजातों ने जन्म लिया. वहीं, दो लोगों के घरों में लक्ष्मी का आगमन हुआ़ मंडल कारा में बंद सुनीता देवी ने भी पहली जनवरी पर ‘कृष्ण’ को जन्म दिया़ नववर्ष के पहले दिन घरों में आये नन्हें मेहमान की खुशी में परिजनों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिला कर खुशियों का इजहार किया. सदर अस्पताल के प्रसव केंद्र में लगातार बधाइयों का दौर चलता रहा़ वर्ष 2011 के बाद यह पहला मौका है, जब वर्ष की संख्या के अनुसार बच्चों का जन्म हुआ.
सुनीता ने दिया कृष्ण को जन्म
मंडल कारा की कैदी सुनीता देवी ने सदर अस्पताल के प्रसव केंद्र में सोमवार की सुबह 4:15 बजे एक बालक को जन्म दिया. सुनीता इसे कृष्ण का अवतार मान रही है. उन्होंने कहा कि देवकी ने भी कृष्ण को कैद अवस्था में ही जन्म दिया था. मालूम हो कि बरियारपुर के जवायत गांव निवासी इतवारी पासवान की पत्नी सुनीता देवी को हथियार तसकरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पिछले चार महीने से वे जेल में कैद है. इस समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था, वह गर्भ से थी.
00:44 बजे हुआ पहले बच्चे का जन्म
वर्ष 2018 के प्रथम दिन सदर अस्पताल के प्रसव केंद्र में कुल 18 नवजातों का जन्म हुआ. सबसे पहले दरियापुर निवासी रोहित कुमार मलहोत्रा की पत्नी खुशबू देवी ने रविवार की रात्रि 00:44 बजे एक लड़के को जन्म दिया. उसके बाद 2:45 बजे शहर के तोपखाना बाजार निवासी मो सोनू की पत्नी नाजिया परवीन, 3:45 बजे भगतचौकी निवासी लक्ष्मण कुमार की पत्नी नेहा कुमारी, 4:15 बजे जवायत बरियारपुर निवासी इतवारी पासवान की पत्नी सुनीता देवी, 6:25 बजे हेरुदियारा निवासी मोहन यादव की पत्नी पूजा देवी, 4:41 बजे महमदपुर फरदा निवासी शैलेंद्र कुमार की पत्नी राधिका कुमारी तथा 7:50 बजे सिंघिया निवासी राजा कुमार की पत्नी सुधा देवी सहित अन्य ने पुत्र को जन्म दिया.
दो के घर पधारी लक्ष्मी
पहली जनवरी को जहां 16 दंपत्ति को पुत्र धन की प्राप्ति हुई. वहीं, सिर्फ दो दंपत्ति के घर ही लक्ष्मी पधारी़ इनमें केशोपुर जमालपुर निवासी रामजी पासवान की पत्नी रीना कुमारी ने 6:47 बजे तथा 7:32 बजे कासिम बाजार निवासी मेंहेंद्र मंडल की पत्नी झामो देवी ने पुत्री को जन्म दिया. रानी तथा झामो ने बताया कि पुत्र व पुत्री में कोई अंतर नहीं है, बल्कि पुत्र से अधिक तो अक्सर पुत्री ही अपने माता-पिता का ख्याल रखती है. पुत्री तो लक्ष्मी का अवतार होती है.