Advertisement
सैलानियों से गुलजार रहे पर्यटन स्थल, लोगों ने की मस्ती
रांची : नववर्ष के मौके पर सोमवार को चतरा जिले के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार रहे. नववर्ष के जश्न में देर रात से ही लोग डूबे रहे. हैप्पी न्यू ईयर से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. कई जगहों पर लोग डीजे साउंड पर थिरकते रहे. साथ ही एक-दूसरे को बधाई दी. एक ओर जहां चौक-चौराहों […]
रांची : नववर्ष के मौके पर सोमवार को चतरा जिले के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार रहे. नववर्ष के जश्न में देर रात से ही लोग डूबे रहे. हैप्पी न्यू ईयर से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. कई जगहों पर लोग डीजे साउंड पर थिरकते रहे. साथ ही एक-दूसरे को बधाई दी. एक ओर जहां चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं दूसरी ओर पिकनिक स्पॉट दिन भर गुलजार रहे.हर आयु वर्ग के लोगों ने पिकनिक स्पॉट पर पहुंच कर खूब मौज-मस्ती की.
कई लोगों ने नववर्ष की शुरुआत मंदिरों में पूजा-अर्चना कर की. मंदिरों में सोमवार देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. इधर, सुबह से ही लोग मुर्गा, मछली व मटन खरीदते देखे गये.
शराब की दुकानों में भी भीड़ लगी रही. जिले के हैरू डैम, गोवा, मालुदह, तमासीन, चुंदरूधाम, खैवा बंदारू जलप्रपात, मां भद्रकाली, लेंबोइया, मां कौलेश्वरी पहाड़, भवानी मठ, महादेव मठ, चाडरम मंदिर, बलबल गर्म कुंड आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में सैलानी पिकनिक मनाने पहुंचे. उक्त स्थलों पर काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचे. डीजे साउंड से क्षेत्र गूंजता रहा. तमासीन जलप्रपात में डीआइजी भीम सिंह टूटी का परिवार भी पिकनिक का आनंद उठाया.
फोन पर हैप्पी न्यू ईयर की दी बधाई : रात के 12 बजते ही हैप्पी न्यू ईयर का संदेश मोबाइल पर गूंजने लगा. नये वर्ष के स्वागत जश्न के साथ किया गया. 2018 बेहतर हो इसकी कामना करते देखे गये. मोबाइल, फेसबुक, व्हाट्स एप पर नववर्ष की बधाई दी गयी.
लाखों रुपये के मटन, शराब चिकन की हुई बिक्री : नववर्ष के मौके पर जिले में शराब व मटन-चिकन की जम कर बिक्री हुई. शराब व चिकन दुकानों पर खरीदारों का सुबह से लेकर दोपहर तक काफी भीड़ लगी रही.
आम दिनों की अपेक्षा दुकानदार अधिक कीमत पर समान की बिक्री की. दुकानों पर मारामारी देखी गयी. कई लोगों ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर शराब व मटन-चिकन की खरीदारी आवश्यक है. घरों में मांस, मछली व अंडे की डिमांड बढ़ जाती है. घर के लोगों भी नये वर्ष के मौके पर डिमांड करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement