10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : पिछले साल से 26,500 रुपये कम हुई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपत्ति

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत उनके सभी मंत्रियों ने वित्तीय वर्ष 2016-17 की अपनी सभी चल और अचल संपत्ति का विस्तृत ब्योरा वेबसाइट पर जारी कर दिया है. कैबिनेट विभाग की विभागीय वेबसाइट पर इसे अपलोड कर दिया गया है. मुख्यमंत्री की कुल अचल और चल संपत्ति में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत उनके सभी मंत्रियों ने वित्तीय वर्ष 2016-17 की अपनी सभी चल और अचल संपत्ति का विस्तृत ब्योरा वेबसाइट पर जारी कर दिया है. कैबिनेट विभाग की विभागीय वेबसाइट पर इसे अपलोड कर दिया गया है. मुख्यमंत्री की कुल अचल और चल संपत्ति में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 26 हजार 500 रुपये की कमी आयी है. उन्होंने कैश रखने में चार हजार की बढ़ोतरी हुई है.
पिछले वर्ष उनके पास कैश इन हैंड 42 हजार 566 रुपये था, तो इस वर्ष यह बढ़ कर 46 हजार 566 रुपये हो गया है. हालांकि उनके बेटा निशांत कुमार की चल और अचल संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है. पिछले वर्ष निशांत के नाम पर मौजूद अचल और चल संपत्ति की कीमत एक करोड़ 11 लाख 12 हजार रुपये थी, जो इस वर्ष बढ़कर एक करोड़ 18 लाख 44 हजार रुपये हो गयी. इस तरह उनकी कुल संपत्ति में सात लाख 32 हजार 626 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. सीएम और उनका बेटा उसी कार की सवारी कर रहे हैं, जिस पर वह पिछले वर्ष चलते थे. इन दोनों की कार के मॉडल और कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है.
इनकी संख्या में भी कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. फोर्ड इको स्पोर्ट सीएम के पास है, तो उनके बेटे के पास हुंडई ग्रांड आई-10 कार है. सीएम ने गाड़ी खरीदने के लिए बिहार विधान परिषद से 43 हजार 458 रुपये लोन भी ले रखा है. सीएम और उनके बेटे के चल और अचल संपत्ति की संख्या में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.
मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्योराजारी किया
सीएम के पास कैश में पिछले साल से चार हजार की बढ़ोतरी, लेकिन कुल अचल संपत्ति में 23,500 की कमी
जमीन-जायदाद, सोना-चांदी और गाड़ी में नहीं हुई कोई बढ़ोतरी, पोस्ट ऑफिस की जमा पूंजी में आयी कमी
मुख्यमंत्री के पास एक लाख 45 हजार मूल्य की नौ गायें और सात बाछें, पिछले साल वाली कार पर चढ़ रहे सीएम
मुख्यमंत्री से ज्यादा अमीर उनका बेटा निशांत
मुख्यमंत्री के पास तीन बैंक खाते
मुख्यमंत्री के पास तीन बैंक खाते हैं, जिसमें एसबीआई की पटना सचिवालय शाखा, नयी दिल्ली स्थित संसद भवन की एसबीआई शाखा और पटना के बोरिंग रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में है.
इनकी संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. पटना सचिवालय बैंक शाखा में पिछले साल 61 हजार 226 रुपये जमा थे, जो इस बार घटकर 26 हजार 130 रुपये हो गये हैं. बेटा निशांत के पास कैश इन हैंड में पिछले साल की तुलना में तीन गुनी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. पिछली बार सात हजार 809 रुपये उनके पास थे, जो इस बार बढ़कर 24 हजार 697 रुपये हो गये हैं. इसी तरह उनके नाम पर मौजूद फिक्स डिपॉजिट में करीब साढ़े चार लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है. सीएम के पास 20 ग्राम की दो सोने और एक मोती की अंगूठी है, जिनकी कीमत इस बार 43 हजार 700 से बढ़कर 47 हजार 500 रुपये हो गयी है. बेटे के पास 30 ग्राम सोना समेत पांच किलो चांदी के बर्तन और 82 चांदी के सिक्के मौजूद हैं, जिनकी कीमत 10.82 लाख से बढ़कर इस बार 11.20 लाख हो गयी है.
एक हजार वर्ग फीट का फ्लैट: सीएम के पास एकमात्र अचल संपत्ति उनके नाम पर है, जो नयी दिल्ली के द्वारका स्थित संसद विहार को-ऑपरेटिव हॉउसिंग सोसाइटी लिमिटेड में एक हजार वर्ग फीट का फ्लैट है, जिसका बाजार मूल्य 40 लाख रुपये है. जबकि उनके बेटे के नाम पर तमाम पैतृक संपत्ति है, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य पिछले करीब दो लाख ज्यादा है. यह कीमत एक करोड़ 25 लाख रुपये है.
श्रम मंत्री से अमीर उनकी पत्नी
सुरेश कुमार शर्मा, नगर विकास मंत्री: 3.60 करोड़ तो पत्नी के पास 3.18 करोड़ की आवासीय व व्यावसायिक संपत्ति
पशुपति पारस, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री: खाते में 1.75 करोड़, और 1 मारुति आल्टो
श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा: मंत्री के पास करीब 69.29 लाख की चल संपत्ति है, वहीं उनकी पत्नी के पास 2.60 करोड़ से अधिक की चल संपत्ति है.
डिप्टी सीएम के पास 94 लाख 92 हजार की चल संपत्ति जबकि पत्नी के पास 1 करोड़ 35 लाख की संपत्ति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें