Advertisement
लंबी दूरी की ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए होगा आंदोलन
न्यू मयनागुड़ी में रुकती हैं केवल दो दूरगामी ट्रेनें पर्यटक व सुरक्षा बलों के जवान भी चाहते हैं स्टॉपेज मयनागुड़ी : न्यू मयनागुड़ी स्टेशन से डुआर्स के विभिन्न पर्यटन स्थलों की दूरी काफी कम है. लेकिन लम्बी दूरी की ट्रेनों का स्टॉपेज इस स्टेशन पर नहीं है. इस मांग को लेकर साल 2014 में विभिन्न […]
न्यू मयनागुड़ी में रुकती हैं केवल दो दूरगामी ट्रेनें
पर्यटक व सुरक्षा बलों के जवान भी चाहते हैं स्टॉपेज
मयनागुड़ी : न्यू मयनागुड़ी स्टेशन से डुआर्स के विभिन्न पर्यटन स्थलों की दूरी काफी कम है. लेकिन लम्बी दूरी की ट्रेनों का स्टॉपेज इस स्टेशन पर नहीं है. इस मांग को लेकर साल 2014 में विभिन्न राजनैतिक दलों, स्थानीय क्लबों एवं संगठनों ने बड़ा आन्दोलन किया था.
लेकिन आज तक रेलवे विभाग की ओर से सिर्फ आश्वासन ही मिला. इसे लेकर इलाकावासी अब बिना किसी राजनैतिक बैनर के आन्दोलन का रुख करने जा रहे हैं.
डुआर्स के विभिन्न पर्यटन स्थलों जैसे गोरूमारा, लाटागुड़ी आदि से न्यू मयनागुड़ी स्टेशन से काफी नजदीक है. लेकिन दूरदराज से आनेवाले पर्यटकों को डुआर्स जाने के लिए एनजेपी या न्यू माल स्टेशन पर निर्भर करना पड़ता है. इसके लिए पर्यटकों को भी परेशानी होती है.
साथ ही व्यावसायिक कामकाज, पढ़ाई या फिर चिकित्सकीय जरूरतों के लिए बाहरी राज्यों में जाने में स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत होती है. इसके लिए लोगों को घंटों की दूरी तय कर एनजेपी स्टेशन आना पड़ता है. इससे एनजेपी स्टेशन पर भी दबाव बढ़ जाता है.
वर्तमान में न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर तीस्ता-तोर्षा एक्सप्रेस और कामरूप एक्सप्रेस ये दो ट्रेनें रुकती हैं. लेकिन इन दोनों ट्रेनों में भीड़ काफी रहती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर दिल्ली एवं बेंगलुरु की ट्रेनों की जरूरत काफी है.
उल्लेखनीय है कि सियालदह गामी उत्तरबंग एक्सप्रेस, कंचनजंघा एक्सप्रेस एवं दिल्ली गामी ब्रह्मपुत्र मेल, नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस आदि ट्रेनें मयनागुड़ी से गुजरती हैं, लेकिन रुकती नहीं हैं. इन ट्रेनों का स्टॉपेज न्यू मनयागुड़ी स्टेशन पर करने की मांग रखी गयी है. ऐसा होने पर स्थानीय निवासियों के साथ-साथ चेंगड़ाबांधा सीमा पर तैनात जवानों और पर्यटकों को भी काफी सहूलियत मिलेगी. इससे इलाके का आर्थिक विकास भी होगा.
न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे की ओर से स्टेशन का विस्तार एवं विभिन्न निर्माण कार्य करवाये जा रहे हैं. डबल लाइन करने के अलावा दो नंबर प्लेटफॉर्म को नये सिरे से सजाया जा रहा है. तीन नंबर प्लेटफॉर्म एवं एक फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है.
एक नंबर प्लेटफॉर्ट का विस्तार किया जा रहा है. नये टिकटघर बनवाये जा रहे हैं. इसके साथ ही सिगनलिंग रूम, ऑपरेटिंग रूम, प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी का वेटिंग रूम, आधुनिक शौचालय एवं विशुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जा रही है. लेकिन ट्रेनों के स्टॉपेज के मामले में कोई पहल नहीं की जा रही है. इसके लिए अब स्थानीय व्यवसायी समिति एवं मयनगुड़ी के विभिन्न क्लब मिलकर बड़े आन्दोलन की तैयारी कर रहे हैं.
इस संबंध में मयनागुड़ी व्यवसायी समिति के सह सचिव सुमित साहा ने बताया कि इससे पहले के आन्दोलन के समय तीन ट्रेनों के स्टॉपेज का आश्वासन दिया गया था. अब दोबारा आन्दोलन का रुख किया जा रहा है. रेलवे के अलीपुरद्वार डिवीजन के मैनेजर चन्द्रवीर रमन ने बताया कि मामले पर सोच-विचार किया जायेगा. रेलवे के उच्चाधिकारियों से चर्चा करने के बाद ही कोई फैसला हो सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement