श्रीनगर/नयी दिल्ली : देश नये साल के जश्न में डूबा है ,तो दूसरी तरफ रविवार की रात दो बजे आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बड़ा हमला कर दिया . हमले में पांच जवान शहीद हो गये जबकि तीन जवानों के घायल होने की खबर है. सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर में आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी.
अचानक हुए हमले के बाद जवानों ने तुरंत मोरचा संभाला और आतंकियों को माकूल जवाब दिया. आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का जवाबी अभियान एक अन्य आतंकवादी का शव मिलने के बाद आज खत्म हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस महानिदेशक एस.पी वैद्य ने बताया कि तीसरे आतंकवादी का शव मिलने के साथ ही अंतत: यह अभियान समाप्त हो गया। दो आतंकवादियों के शव कल बरामद किये गये थे.
पुलवामा जिले के लेथपुरा में कल तडके आतंकवादियों ने अर्द्धसैनिक बल के शिविर पर हमला कर दिया था जिसमें सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गये थे जबकि तीन अन्य घायल हो गये थे. पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. जिन दो आतंकवादियों के शव कल बरामद किये गये थे उनकी पहचान मंजूर अहमद बाबा और फरदीन अहमद खानडे के रुप में हुई थी। फरदीन एक पुलिसकर्मी का पुत्र है. तीसरे आतंकवादी की अभी पहचान नहीं हो सकी है.
Cowardly attack by terrorists. We are proud of our brave jawans, their sacrifice won't go in vain. The entire nation stands with their families: Home Minister Rajnath Singh on #Pulwama terror attack pic.twitter.com/wbGiYsynyQ
— ANI (@ANI) January 1, 2018
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे कायराना बताते हुए कहा, हमें अपने जवानों की बहादुरी पर गर्व है. जवानों का बलिदान बेकार नहीं जायेगा. शहीद जवानों के परिवार वालों के साथ पूरा देश खड़ा है. शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को उनके घरवालों तक पहुंचाया जा रहा है.
Mortal remains of #CRPF jawan Tufail Ahmad who had lost his life in Pulwama terror attack brought to his village in J&K's Rajouri pic.twitter.com/my4BHCEyWa
— ANI (@ANI) January 1, 2018
शहीद जवान तुफैल अहमद के बेटे ने कहा, आतंकवाद खत्म नहीं हो रहा, हमारे देश के जवान अपनी शहादत दे रहे हैं, हमें कुछ करना होगा. पूरी दुनिया में पाकिस्तान से बुरा देश कोई नहीं है. स्थानीय आतंकियों ने फिदायीन हमला किया है. हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश -ए -मोहम्मद ने ली है.