सोल : उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अपने नये साल के एक संदेश में कहा कि परमाणु हथियारों का लॉन्च बटन हमेशा उसकी पहुंच में है. पिछले कई माह से उसके परमाणु कार्यक्रमों को लेकर विश्वस्तर पर तनाव की स्थिति है.
उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार संपन्न राष्ट्र होने के अपने दावों को दोहराते हुए किम ने कहा, परमाणु हथियारों का लॉन्च बटन हमेशा मेरी पहुंच में है. यह कोई ब्लैकमेलिंग नहीं बल्कि वास्तविकता है.
आपको बता दें कि लगातार मिसाइल परीक्षण के कारण उत्तर कोरिया पर अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने कई प्रतिबंध लगा रखे हैं. प्रतिबंधों की परवाह नही करते हुए उत्तर कोरिया लगातार अपनी शक्ति बढ़ा रहा है.
पिछले दिनों उत्तर कोरिया को बड़ा झटका देने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने उसके तेल सप्लाई पर प्रतिबंध लगा दिया है, साथ ही विदेशों में नौकरी कर रहे सभी नागरिकों को 3 माह के अंदर स्वदेश लौटने का आदेश दिया. उत्तर कोरिया को तेल की सप्लाई पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद रूस और चीन उसे तेल की सप्लाई कर रहे हैं. विगत कुछ दिनों में रूस ने उत्तर कोरिया को तेल की सप्लाई की है.
दो दिनों पूर्व ही ट्रंप ने चीन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जब तक उत्तर कोरिया को तेल की सप्लाई होता रहेगा, कोरियाई संकट का शांतिपूर्ण हल नहीं निकल सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि चीन उत्तर कोरिया को तेल की सप्लाई कर रहा है और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया है. रॉयटर्स के खबर के अनुसार, रूसी टैंकर भी उत्तर कोरियाई जहाज को तेल देते पकड़े गये हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की खुफिया सेटेलाइट में कई तस्वीरें कैद हुईं जिनमें उत्तर कोरिया के जहाजों में तेल भरते अन्य जहाज दिखायी दिये थे. हालांकि, इसमें रूसी सरकार की भागीदारी के कोई सबूत नहीं मिले हैं.