Advertisement
लजीज व्यंजन संग घुड़सवारी का भी मजा
मुजफ्फरपुर : लायन्स क्लब आॅफ मुजफ्फरपुर सेंट्रल व लियो क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर सेंट्रल के संयुक्त पहल पर रविवार को मुखर्जी सेमिनरी स्कूल परिसर में मेला उत्सव 2017 का आयोजन किया गया था. मौसम की बेरुखी के बाद भी साल के अंतिम दिन आयोजित कार्यक्रम में शहरियों ने खूब इंज्वॉय किया. बच्चों संग बड़ों ने भी […]
मुजफ्फरपुर : लायन्स क्लब आॅफ मुजफ्फरपुर सेंट्रल व लियो क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर सेंट्रल के संयुक्त पहल पर रविवार को मुखर्जी सेमिनरी स्कूल परिसर में मेला उत्सव 2017 का आयोजन किया गया था. मौसम की बेरुखी के बाद भी साल के अंतिम दिन आयोजित कार्यक्रम में शहरियों ने खूब इंज्वॉय किया.
बच्चों संग बड़ों ने भी चटपटे व लजीज व्यंजनों का मजा लिया. वहीं बच्चों के लिये घुड़सवारी व जादू शो का आयोजन किया गया था.
मेला में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर : मेला में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया था, जिसमें लोगों के सेहत की नि:शुल्क जांच हुई.
वर्ष 2017 की विदाई शानदार अंदाज में करते हुए मेला आयोजित किया गया था. इसमें सभी वर्ग के लोगों के मनोरंजन की पूरी व्यवस्था की गयी थी. सुबह से ही कोहरा व ठंड का असर होने के बाद भी मेला में खूब भीड़ जुटी. छुट्टी का दिन होने के कारण लोगों ने परिवार के साथ मेला का आनंद लिया.
बच्चे काफी उत्साहित थे. मेला के आयोजन में लायन आलोक संवनेरिया, अजय चौधरी,यशस्वी आलोक, सुशील अग्रवाल, शिशिर कुमार, उमेश प्रसाद,
राकेश कुमार शर्मा, विजय कुमार, अनूप मेहरोत्रा, राकेश कुमार व संजय भरतिया, अनिल भरतिया, राजेश गुप्ता, संतोष गुप्ता, डॉ दीपक जैन, प्रमोद मुशी के साथ ही लियो अंकुर जालान, निखिल केजरीवाल, भरत नाथानी, चंदन नाथानी, मोहित तुलस्यान, रोहित साह, नीरज खेमका, आकाश भीमसेरिया, विकास भरतिया, निकुंज आदि का सहयोग रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement