Advertisement
मेनेंजाइटिस से एक बच्ची की मौत
एक सौ से अधिक मरीज अस्पताल में भर्ती मुजफ्फरपुर : लगातार तीन दिन से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मरीजों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है. रविवार को केजरीवाल अस्पताल में मेनेंजाइटिस से ढाई वर्षीय स्नेहा कुमारी की मौत हो गयी. बच्ची मीनापुर के नउरा की […]
एक सौ से अधिक मरीज अस्पताल में भर्ती
मुजफ्फरपुर : लगातार तीन दिन से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मरीजों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है. रविवार को केजरीवाल अस्पताल में मेनेंजाइटिस से ढाई वर्षीय स्नेहा कुमारी की मौत हो गयी. बच्ची मीनापुर के नउरा की रहने वाली बतायी गयी. जबकि 60 बच्चे यहां भर्ती हैं.
वहीं, सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में हर दिन सौ से अधिक मरीज भर्ती हो रहे हैं. इसमें सबसे अधिक बुजुर्ग व बच्चे हैं. ठंड में छोटे बच्चों को निमोनिया होने का खतरा रहता है. यह नवजात से लेकर 10 वर्ष उम्र तक के बच्चों को परेशान करती हैं. इसके अलावा दमा व ब्लडप्रेशर के मरीजों की भी परेशानी बढ़ जाती हैं. सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ कौशल कुमार मिश्र ने बताया कि ठंड में सावधानी बरतनी चाहिए. थोड़ी-सी लापरवाही बीमार कर सकती है. सुबह-शाम गर्म पानी का सेवन व खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement