Advertisement
जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था, शराब की हुई जांच
जमशेदपुर. डिमना लेक में पिकनिक मनाने आये लोगों को किसी तरह व्यवधान-परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए पूरे क्षेत्र में क्यूआर्टी अौर थाना की पुलिस तैनात थी. पुलिसकर्मियों द्वारा पिकनिक मनाने वालों के बीच जाकर शराब पीने वालों की जांच की गयी. डिमना लेक के मैदान में प्रवेश करते ही पुलिस सहायता शिविर […]
जमशेदपुर. डिमना लेक में पिकनिक मनाने आये लोगों को किसी तरह व्यवधान-परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए पूरे क्षेत्र में क्यूआर्टी अौर थाना की पुलिस तैनात थी. पुलिसकर्मियों द्वारा पिकनिक मनाने वालों के बीच जाकर शराब पीने वालों की जांच की गयी. डिमना लेक के मैदान में प्रवेश करते ही पुलिस सहायता शिविर बनाया गया है, ताकि किसी को मदद की जरूरत है तो वहां से सहायता ले सके. साथ ही जाम नहीं लगे इसके लिए बड़ी बसों को डिमना लेक में प्रवेश के पहले ही मैदान में रोक दिया गया.
जुबिली पार्क
जमशेदपुर. साल का अंतिम दिन और रविवार का अवकाश. एेसे में जुबिली पार्क में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. पांच हजार से ज्यादा सैलानी साल के अंतिम दिन जुबिली पार्क में पहुंचे थे.
दोपहर 12 बजे तक के बाद पार्क में भीड़ उमड़ने लगी. कई लोग परिवार के साथ आये थे तो कई दोस्तों के संग. हर कोई यहां मस्ती के मूड में दिखा. हर तरफ उमंग का माहौल था. दिन भर मस्ती-धमाल के बीच साल के अंतिम दिन को लोगों ने विदाई दी. पार्क के अंदर भोजन बनाने पर रोक की वजह से लोग घरों, होटलों से बना खाना लेकर पहुंंचे थे.
चिल्ड्रेन पार्क व जू में दिखी भीड़. चिल्ड्रेन पार्क में बच्चों की भीड़ रही. पार्क में लगे झूलों पर बच्चे मस्ती करते नजर आये. छोटे बच्चों के साथ परिजन भी चिल्ड्रेन पार्क में मौजूद थे.
बच्चे झूला झूलने के लिए अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. वहीं बड़ी संख्या में लोग जू में भी जुटे. सैलानियों ने जू का भ्रमण किया और नौका विहार का आनंद उठाया. जू के गेट पर सैलानियों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और गंदगी नहीं फैलाने का अनुरोध किया जा रहा था.
कड़ी रही सुरक्षा, बाहर थी पार्किंग. जुबिली पार्क में जगह-जगह जिला पुलिस और निजी सुरक्षाकर्मी तैनात थे. भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सादी वर्दी में महिला और पुरुष जवान भीड़ पर नजर रख रहे थे. जुबिली पार्क के अंदर वाहन ले जाने पर रोक की वजह से सैलानी वाहनों की पार्किंग गेट के बाहर कर रहे थे.
डीसी ऑफिस के सामने से लेकर बागे जमशेद और को-ऑपरेटिव कॉलेज, स्टेडियम जाने वाली मार्ग के दोनों ओर वाहन पार्किंग की व्यवस्था थी. शाम में लगा जाम. शाम में लौटते समय अचानक भीड़ बढ़ने से जुबिली पार्क गोलचक्कर के समीप जाम लग गया. वाहनों की लंबी कतार लग गयी. ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम हटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement