17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में विमान नदी में गिरा, छह लोगों की मौत, मृतकों में चार ब्रिटिश नागरिक

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया में रविवारको एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक नदी में जा गिरा जिससे छह लोगों की मौत हो गयी. सिडनी से लगभग 50 किलोमीटर दूर कोवन उपनगरीय इलाके के पास विमान हॉक्सबरी नदी में जा गिरा. पुलिस ने बताया कि गोताखोरों ने सभी छह शव बरामद कर लिये हैं, लेकिन अभी उनकी पहचान […]

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया में रविवारको एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक नदी में जा गिरा जिससे छह लोगों की मौत हो गयी. सिडनी से लगभग 50 किलोमीटर दूर कोवन उपनगरीय इलाके के पास विमान हॉक्सबरी नदी में जा गिरा.

पुलिस ने बताया कि गोताखोरों ने सभी छह शव बरामद कर लिये हैं, लेकिन अभी उनकी पहचान उजागर नहीं की गयी है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में ऐसी अपुष्ट खबरें हैं कि मरनेवालों में चार ब्रिटिश नागरिक शामिल हैं. ब्रिटेन के विदेश विभाग ने अभी इन खबरों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों के संपर्क में है.

प्रत्यक्षदर्शी मिलेस बैप्टिस्टे ने चैनल नाइन से कहा कि उसने विमान को दुर्घटनाग्रस्त होते देखा. हादसे के बाद एक राहत हेलीकॉप्टर ने मलबा देखा और वहां तेल की परत दिखी. स्थानीय मीडिया ने खबर दी कि विमान सिडनी सीप्लेन्स कंपनी का था. ऑस्ट्रेलियाई ट्रांसपोर्ट सेफ्टी ब्यूरो ने कहा कि विमान डीएचसी-2 बीवर सीप्लेन था. हादसा ऐसे समय हुआ जब कुछ ही घंटे बाद नववर्ष के स्वागत में सिडनी बंदरगाह आतिशबाजी से जगमगानेवाला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें