पटना: हाल ही में राज्यसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कियेगये जदयू के बागी नेता शरद यादव ने आज बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी से पटना स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. राबड़ी देवी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में शरद यादव ने कहा नये साल में नया संग्राम होगा.
गौर हो कि चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा दोषी ठहराये गये है. दोषी ठहराये जाने के बाद सेही लालू यादव जेलमेंबंद है. इस मामले में 3 जनवरी को कोर्टद्वारा सजा का एलान किया जायेगा. संभावना जतायी जा रही है कि मुलाकातके दौरान शरद यादव और राबड़ी देवी के बीच बिहार में वर्तमान सियासीहालात के साथ ही इस मामले पर भी चर्चा हुई है.
इससे पहले जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल होटवार में बंद लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के लिए दो जनवरी को वक्त मांगा था, लेकिन जेल प्रशासन ने उनके इस आग्रह को इस आधार पर खारिज कर दिया कि लालू यादव से मुलाकात का दिन सोमवार तय किया गया है. इस दिन वे सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक अपने शुभचिंतकों से मुलाकात करेंगे, जबकि दो जनवरी मंगलवार पड़ता है. ऐसे में इस दिन उन्हें मुलाकात की इजाजत नहीं दी जा सकती है.
उल्लेखनीय है कि महागठबंधन टूटने के बाद से शरद यादव नीतीश गुट से पूरी तरह अलग चल रहे हैं और बिहार में भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने को उन्होंने जनादेश का अपमान माना है और लगातार बिहार के लोगों से मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें…भाजपा नेताओं ने प्रदेश कार्यालय में सुनी पीएम मोदी के ‘मन की बात’