17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक शाम राधेश्याम के नाम से कोलकाता हुआ श्याममय

कोलकाता : इस वर्ष के बहुचर्चित श्री श्याम गुणगान के भव्य विराट आयोजन ‘एक शाम राधेश्याम के नाम में जैसा अनुमान था उससे भी कहीं दुर्लभ नजारा देखने को मिला. 27 बालीगंज पार्क में अनुष्ठित यह आयोजन श्रृंगार, प्रसाद, श्याम गुणगान से लेकर भक्तों की मौजूदगी हर मायने में नायाब रही. महोत्सव संयोजक उमेश जी […]

कोलकाता : इस वर्ष के बहुचर्चित श्री श्याम गुणगान के भव्य विराट आयोजन ‘एक शाम राधेश्याम के नाम में जैसा अनुमान था उससे भी कहीं दुर्लभ नजारा देखने को मिला. 27 बालीगंज पार्क में अनुष्ठित यह आयोजन श्रृंगार, प्रसाद, श्याम गुणगान से लेकर भक्तों की मौजूदगी हर मायने में नायाब रही. महोत्सव संयोजक उमेश जी (लड्डू) ने बताया कि ‘एक शाम राधेश्याम के नाम’ परिवार की ओर से आयेजित इस महोत्सव में राजेंद्र सुल्तानिया व पवन धानुका की देखरेख में यहां सजा बाबा श्याम का भव्य दरबार श्याम भक्तों को अंचभित कर गया.

वहीं खांटू श्यामजी से पधारे श्रद्धेय मोहनदास जी महाराज, श्याम सिंह चौहान, श्री सालासर बालाजी मंदिर के पुजारी सोनूजी और रामकथा मर्मज्ञ पंडित लक्ष्मीकांत दाधीच की गरिमामयी उपस्थिति में श्याम जगत के लोकप्रिय गायकों संजय मित्तल, रवि बेरीवाल, संजू शर्मा, शीतल पांडेय, मयंक अग्रवाल, सौरभ शर्मा, शुभम-रूपम, लव अग्रवाल, विवेक शर्मा ‘जीतू’ व राजा अग्रवाल ने श्री श्याम गुणगान की ऐसी रसधारा प्रवाहित की कि उपस्थित हजारों श्रद्धालु श्याम भक्ति में डूब गये.

राधेश्याम सुल्तानिया, लक्खी प्रसाद भिवानीवाला, मोतीलाल शर्मा, राजेंद्र सुल्तानिया, पवन धानुका, अशोक अग्रवाल के विशेष सहयोग से आयोजित इस आयोजन में कोलकाता के प्रायः सभी श्याम मंडलों ने दरबार में सपरिवार उपस्थिति दर्ज करायी. सुबह लगभग सवा 10 बजे अखंड ज्योति प्रज्जवलन के साथ शुरू हुए इस महोत्सव का समापन देर रात आरती व प्रसाद वितरण के साथ हुआ. हालाकि पूरे दिन आगंतुक श्याम भक्तों के लिए जलपान से लेकर भंडारा प्रसाद की व्यवस्था भी की गयी थी जिसका भक्तों ने भरपूर लाभ उठाया. कुल मिलाकर पिछले तीन महीनों से पूरी लगन से जुटे आयोजकों की मेहनत इस आयोजन की अपार सफलता के साथ सार्थक हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें