13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तारा सुंदरी पार्क में मेहंदी रचो प्रतियोगिता का आयोजन

कोलकाता : बड़ाबाजार स्थित तारा सुंदरी पार्क में आयोजित मेहंदी रचो प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता का आयोजन तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस पर 23 नबंर वार्ड की ओर से आयोजित सप्ताहव्यापी कार्यक्रम के तहत किया गया. दो जनवरी को पुरस्कार वितरण के साथ समारोह का समापन होगा. कार्यक्रम […]

कोलकाता : बड़ाबाजार स्थित तारा सुंदरी पार्क में आयोजित मेहंदी रचो प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता का आयोजन तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस पर 23 नबंर वार्ड की ओर से आयोजित सप्ताहव्यापी कार्यक्रम के तहत किया गया. दो जनवरी को पुरस्कार वितरण के साथ समारोह का समापन होगा. कार्यक्रम का आयोजन भले ही राजनीतिक पार्टी के बैनर तले हो रहा हो, लेकिन इसने पूरी तरह सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का रूप ले लिया है.

तृणमूल कांग्रेस के 23 नंबर वार्ड के अध्यक्ष सह कार्यक्रम के आयोजक सपन वर्मन ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही कह दिया है कि तृणमूल कांग्रेस का मतलब केवल राजनीतिक गतिविधियों को अंजाम देना नहीं है, बल्कि लोगों के भरोसे का केंद्र बनना होता है. हमलोग उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. जिस तरह से लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं उसको देखते हुए साफ कहा जा सकता है कि आमलोगों के साथ ममता बनर्जी का जुड़ाव दिन पर दिन मजबूत होता जा रहा है. मौके पर सौमेंद्र राय उर्फ फुन्नु और तपन राय प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते नजर आये .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें