14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार संग जुलूस पर रोक के खिलाफ जायेंगे कोर्ट

बोले दिलीप घोष रामनवमी को देखते हुए जारी की गयी है निषेधाज्ञा हिंदुओं के धार्मिक अधिकारों का हो रहा हनन बालूरघाट : हथियार के साथ जुलूस निकालने पर हाल ही में जारी की गयी निषेधाज्ञा के विरोध में भाजपा अदालत का दरवाजा खटखटायेगी. शनिवार को पार्टी के जनजागरण यात्रा में दक्षिण दिनाजपुर के बालूरघाट पहुंचे […]

बोले दिलीप घोष

रामनवमी को देखते हुए जारी की गयी है निषेधाज्ञा
हिंदुओं के धार्मिक अधिकारों का हो रहा हनन
बालूरघाट : हथियार के साथ जुलूस निकालने पर हाल ही में जारी की गयी निषेधाज्ञा के विरोध में भाजपा अदालत का दरवाजा खटखटायेगी. शनिवार को पार्टी के जनजागरण यात्रा में दक्षिण दिनाजपुर के बालूरघाट पहुंचे भाजपा के राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि इस तरह की निर्देशिका गैरकानूनी के तरीके से जारी की गई है. उन्होंने कहा कि इतने दिनों तक क्यों इस निर्देशिका की आवश्यकता नहीं हुई? इतना ही नहीं इसे स्थायी रूप से क्यों जारी नहीं किया गया? आगे रामनवमी है, इसके पहले क्यों यह निर्देशिका जारी की गयी?
उन्होंने कहा कि तृणमूल सामने से सीधे भाजपा को रोक नहीं पा रही है.
इसलिए पीछे से पुलिस व प्रशासन के माध्यम से रोकने का प्रयास कर रही है. जरूरत पड़ने पर इसके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया जायेगा, क्योंकि किसी के धार्मिक अधिकार व परंपरा को जबरन रोका नहीं जा सकता है. मुहर्रम का तजिया निकालने को लेकर कभी कोई दिक्कत नहीं होती है. ऐसे में हिंदू के जुलूस निकालने क्यों दिक्कत हो रही है?
साथ ही सामने नगरपालिका, पंचायत से शुरू कर लोकसभा चुनाव में लड़ाई की नीति को लेकर दिलीप घोष ने बताया कि इतने दिन वे अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहे थे लेकिन अब प्रत्येक सीट पर प्रत्याशी खड़े कर जीत के लिए लड़ाई लडेंगे. भारती घोष के भाजपा में शामिल होने की संभावना को उन्होंने नकार दिया. उन्होंने कहा कि भारती घोष उन्हें काफी परेशान किया है, इसलिए उनके भाजपा में शामिल होने को लेकर शक है.
ज्ञातव्य है कि भाजपा ने जनजागरण यात्रा शुरू हुई है. इस यात्रा में तीन दल शामिल हैं. जिसमें एक तरफ राहुल सिन्हा, दूसरा मुकुल राय व तीसरे में दिलीप घोष कमान संभाल रहे हैं. दिलीप घोष के साथ जय बनर्जी सहित राज्य के अन्य नेता हैं. शनिवार को बालूरघाट के भाजपा जिला कार्यालय में दिलीप घोष ने नये भवन का उद्घाटन किया. इसके बाद भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप घोष ने पतिराम उच्च विद्यालय के मैदान में जनसभा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें