19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर मिलने के वादे के साथ विदा हुए बच्चे

विभिन्न जोन के करीब एक हजार प्रतिभागी हुए शामिल पूर्व रेलवे के जीएम ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया पुरस्कृत मधुपुर : भारत स्काउट एंड गाइड के तत्वावधान में रेलवे के टीटीसी मैदान में चार दिवसीय स्वर्ण जयंती स्टेट रैली शनिवार को समारोह के साथ संपन्न हुई. कार्यक्रम के अंतिम दिन स्काउट व […]

विभिन्न जोन के करीब एक हजार प्रतिभागी हुए शामिल

पूर्व रेलवे के जीएम ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया पुरस्कृत
मधुपुर : भारत स्काउट एंड गाइड के तत्वावधान में रेलवे के टीटीसी मैदान में चार दिवसीय स्वर्ण जयंती स्टेट रैली शनिवार को समारोह के साथ संपन्न हुई. कार्यक्रम के अंतिम दिन स्काउट व गाइड ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत अभियान चला कर सफाई की. सर्वधर्म सभा व प्रार्थना का आयोजन किया गया.
साथ ही विधि पूर्वक स्काउट के झंडे को उतारा गया और कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गयी. इससे पूर्व शुक्रवार को पूर्व रेलवे हावड़ा के महाप्रबंधक हरींद्र राव व आसनसोल मंडल के रेल डीआरएम पीके मिश्रा देर रात तक कार्यक्रम में उपस्थित रहे. इन लोगों ने सामूहिक रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया. जीएम ने ‘तुझे लेकर चलूं जहां गम भी न हो आंसू भी न हो सिर्फ प्यार ही प्यार ही मिले ‘….गाना गाया. अतिथियों ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए पुरस्कार वितरण किया. कार्यक्रम में सीएलडब्ल्यू चितरंजन, इसी रेलवे, साउथ रेलवे, आसनसोल डिस्ट्रिक्ट, एनइआर रेलवे, सेंट्रल रेलवे, हावड़ा डिस्ट्रिक्ट, कचरापाड़ा, लिलुवा, सियालदह, मालदा, वेस्ट बंगाल डिस्ट्रिक्ट आदि के एक हजार प्रतिभागी समेत अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें