आवागमन . मार्च तक चौड़ीकरण काम को लेकर पूरी होगी प्रक्रिया
Advertisement
सड़कों के चौड़ीकरण से 21 जिलों में बढ़ेंगी यातायात की सुविधाएं
आवागमन . मार्च तक चौड़ीकरण काम को लेकर पूरी होगी प्रक्रिया पटना : राज्य में आवागमन की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए सड़कों के चौड़ीकरण पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है. पथ निर्माण विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष के चौथे फेज में उत्तर व दक्षिण बिहार की 53 सड़कों के चौड़ीकरण व मरम्मत […]
पटना : राज्य में आवागमन की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए सड़कों के चौड़ीकरण पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है. पथ निर्माण विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष के चौथे फेज में उत्तर व दक्षिण बिहार की 53 सड़कों के चौड़ीकरण व मरम्मत को प्रशासनिक स्वीकृति दी है. यह सभी सड़कें स्टेट हाइवे व जिला सड़क है.
614 सड़कों के चौड़ीकरण व मरम्मत होने से 21 जिलों में आवागमन की सुविधा बढ़ेगी. इसमें छपरा, दरभंगा, वैशाली, बेतिया, आरा, गया, पटना, बिहारशरीफ, मोतिहारी, अररिया, सीवान, पूर्णिया, किशनगंज, बक्सर, रोहतास, मुंगेर, मधुबनी, जमुई,मधेपुरा, सीतामढ़ी व समस्तीपुर शामिल हैं. वर्तमान में यह सड़कें साढ़े तीन या साढ़े पांच मीटर है. वाहनों के आवागमन की संख्या के एसेसमेंट के आधार पर इन सड़कों की चौड़ाई साढ़े पांच मीटर या सात मीटर होगी. सड़कों के चौड़ीकरण व मरम्मत पर लगभग 1484 करोड़ खर्च होंगे.
उत्तर बिहार की 39 व दक्षिण बिहार की 19 सड़कें शामिल : सड़कों के चौड़ीकरण व मरम्मत किये जाने को लेकर चालू वित्तीय वर्ष में मार्च तक सारी प्रक्रिया पूरी कर लेना है. चयनित सड़कों में उत्तर बिहार की 39 व दक्षिण बिहार की 19 सड़कें शामिल है. इसमें अगर किसी सड़क का डीपीआर तैयार नहीं हुआ है तो उसे तैयार कर लेना है. साथ ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर एजेंसी का चयन काम पूरा करना है. जिससे अगले वित्तीय वर्ष में काम शुरू हो सके. विभागीय सूत्र ने बताया कि कार्यपालक अभियंताओं को सड़कों का डीपीआर एक सप्ताह के अंदर डीपीआर मुख्यालय को भेज देना है. चयनित सड़कों के चौड़ीकरण व मरम्मत को लेकर अभियंता प्रमुख ने 22 दिसंबर को प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए निर्देश जारी किया है.
lसड़कों की चौड़ाई साढ़े पांच से सात मीटर होगी
पथ प्रमंडल कहां से कहां तक किलोमीटर चौड़ाई(वर्तमान में)
छपरा सिकोटिया-पैगंबर पथ 15.24 3.75
छपरा मानपुर-गरखा 18 5.50
हाजीपुर जगड़ी पाकड़-अंबारा पथ 14. 50 3.05
हाजीपुर लालगंज-वैशाली 22 7.00
हाजीपुर गंज-करहारा पथ 19.60 3.50
भभुआ भभुआ-सबार रोड 22 3.50
बेतिया नरकटियागंज से गोनाहा मुख्य पथ 25.176 3.50
पूर्णिया फलका चौक से करमनचक पथ 33.20 3.50
अररिया अररिया-सिकटी पथ 29 3.50
किशनगंज रहमतपाड़ा से शीतलपुर पक्का सड़क 44 3.50
हिलसा डियावां-बेरथु पथ 18.43 3.02
बक्सर दिनारा से जलहरा 16.40 3.75
मधुबनी बेनीपट्टी से उमगांव पथ 18.70 3.05
सीतामढ़ी रसलपुर-गाढ़ा पथ 19.50 3.05
अररिया हसनपुर चौक से जहानपुर तक 25 3.50
नाबार्ड करेगा सहयोग
614 किलोमीटर सड़कों के चौड़ीकरण व मरम्मत पर लगभग 1484 करोड़ खर्च होंगे. सड़कों के चौड़ीकरण पर होनेवाले खर्च योजना मद के अलावा नाबार्ड से सहयोग लेकर होगा. 30 सड़कों पर खर्च राज्य स्कीम से होगा. 23 सड़कों पर होनेवाले खर्च नाबार्ड से मिलनेवाले लगभग 1100 करोड़ से होगा.
समाजवाद को भूल जनसंवाद नहीं जातीय संवाद यात्रा कर रहे शरद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement