17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब नेशनल बैंक ने सेविंग पर ब्याज दरें 1.25 प्रतिशत तक बढ़ायी

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने विभिन्न मियाद की 10 करोड़ रुपये तक की सेविंग पर ब्याज दरों में 1.25 प्रतिशत तक वृद्धि करने की आज घोषणा की. ये दरें पहली जनवरी से लागू होंगी. बैंक के अनुसार, एक करोड़ रुपये तक की राशि के लिए 7-29 दिन की जमा पर […]

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने विभिन्न मियाद की 10 करोड़ रुपये तक की सेविंग पर ब्याज दरों में 1.25 प्रतिशत तक वृद्धि करने की आज घोषणा की. ये दरें पहली जनवरी से लागू होंगी. बैंक के अनुसार, एक करोड़ रुपये तक की राशि के लिए 7-29 दिन की जमा पर ब्याज दर चार प्रतिशत से बढ़ाकर 5.25 प्रतिशत कर दिया गया है. इसी तरह 30-45 दिन की जमा पर ब्याज दर 4.50 से बढ़ाकर 5.25 प्रतिशत कर दी गयी है. 46-90 दिन की जमा पर ब्याज दर 6.25 प्रतिशत ब्याज मिलेगा जो पहले 5.50 प्रतिशत थी.

91-179 दिन की जमा पर दर छह से बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दी गयी है. बैंक एक से दस करोड़ रुपये तक की बड़ी राशि की 7-45 दिन की मियाद वाली जमा पर अब चार की जगह 4.8 प्रतिशत ब्याज देगा. इसी तरह 46-179 दिन की जमा पर चार की जगह 4.9 प्रतिशत, 180-344 दिन की जमा पर 4.25 की जगह पांच प्रतिशत ब्याज मिलेगा. एक साल की अवधि वाले जमा पर ब्याज दर पांच से बढ़ाकर 5.7 प्रतिशत, एक से तीन साल के लिए पांच से बढ़ाकर 5.5 प्रतिशत तथा तीन से 10 साल की अवधि के लिए ब्याज दर पांच से बढाकर 5.25 प्रतिशत कर दी गयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें