जमालपुर : बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए शुक्रवार की देर रात जदयू कार्यकर्ता को गोली मार कर घायल कर दिया. अपराधियों ने उसे दो गोली मारी. इससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गये. घायल अवस्था में उन्हें पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर ले जाया गया.
जमालपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर ओपी के फरीदपुर निवासी तथा जदयू के वार्ड अध्यक्ष अविनाश चंद्र कुशवाहा उर्फ जुगनू मंडल 9:45 बजे बाजार से अपने घर फरीदपुर जा रहे थे. इस बीच पहले से घात लगाये बैठे अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगते ही वे गिर पड़े. इस दौरान घर के लोगों को खबर मिली. लोगों ने मिल कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि एक गोली बाएं कंधे और दूसरी बाएं हाथ में लगी है. फरीदपुर ओपी प्रभारी दिनेश साहू ने बताया कि अविनाश चंद्र कुशवाहा 6 नंबर गेट पर मुर्गे की दुकानदारी करता है. वहां से घर लौटने के दौरान उसे गोली मारी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें-
बिहार : अगलगी में एक ही परिवार के तीन लोगों की जिंदा जल कर मौत