22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे कोच फैक्ट्री, उत्तर पूर्व रेलवे व उत्तर रेलवे जीते

रांची : हटिया के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में चल रहे अखिल भारतीय महिला रेलवे हॉकी टूर्नामेंट में शुक्रवार को दक्षिण पूर्व रेलवे (सेरसा) व मध्य रेलवे के बीच मैच 2-2 से ड्रा रहा. दूसरे मैच में उत्तर पूर्व रेलवे ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में पूर्व सेंट्रल रेलवे को 1-0 से, उत्तर मध्य रेलवे ने रेलवे कोच […]

रांची : हटिया के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में चल रहे अखिल भारतीय महिला रेलवे हॉकी टूर्नामेंट में शुक्रवार को दक्षिण पूर्व रेलवे (सेरसा) व मध्य रेलवे के बीच मैच 2-2 से ड्रा रहा. दूसरे मैच में उत्तर पूर्व रेलवे ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में पूर्व सेंट्रल रेलवे को 1-0 से, उत्तर मध्य रेलवे ने रेलवे कोच फैक्ट्री (कपूरथला) को 3-0 से, उत्तर रेलवे ने सीएलडब्ल्यू (चितरंजन) को 5-1 से हराया.
सेरसा व मध्य रेलवे के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. सेरसा के खिलाड़ियों ने तेज शुरुआत की और मध्य रेलवे के गोल कर लगातार आक्रमण किया. 23वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को रोजलिन डुंगडुंग ने गोल कर सेरसा को1-0 की बढ़त दिलायी. 47वें मिनट में मध्य रेलवे की लालरुआतिले ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर टीम को बराबरी (1-1) पर ला दिया. 53वें मिनट में एक बार फिर मध्य रेलवे की रेणुका यादव ने पेनाल्टी में गोल में बदल टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी. 65वें मिनट में सेरसा को पेनाल्टी कार्नर मिला.
इस मौके का कप्तान विनीत खेस ने लाभ उठाते हुए शानदार गोल कर टीम को (2-2) बराबरी पर ला दिया. उत्तर रेलवे के लिए प्रियंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक बनाया. प्रियंका ने 29वें, 40वें व 45वें मिनट में लगातार तीन मैदानी गोल दाग अपनी हैट्रिक पूरी की. जबकि नेहा ने दो (22वें व 59वें मिनट) गोल दागे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें