मृतक के सिर व चेहरे पर थे भोथरे हथियार से वार के निशान
फोरेंसिक विभाग व डॉग स्कवॉयड की टीम ने की जांच
चान्हो : थाना क्षेत्र के चामा गांव निवासी सुखदेव उरांव (19 वर्ष) की शुक्रवार को हत्या कर दी गयी. शव उसके खेत के निकट ही स्थित कुएं में मिला. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. सुखदेव के सिर व चेहरे पर भोथरे हथियार से वार के निशान थे.
घटना सुबह करीब आठ बजे की है. जानकारी के अनुसार सुखदेव सुबह सात बजे खेत में अदरक साफ करने की बात कह कर घर से निकला था. इसके करीब डेढ़ घंटे बाद उसकी मां नाश्ता लेकर खेत पहुंची, तो देखा कि कुएं के निकट सुखदेव का गमछा व चप्पल पड़ा हुआ था और वहां खून भी गिरा हुआ था. उसने सुखदेव को आवाज लगायी. अगल-बगल उसकी तलाश भी की, लेकिन वह नहीं मिला. उसने इसकी जानकारी गांव में आकर दी.
गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुएं पर पहुंच कर ग्रामीणों ने झग्गर डाला, तो सुखदेव का शव मिला. पुलिस ने सुखदेव की हत्या के सुराग के लिए फोरेंसिक विभाग के अलावा डॉग स्क्वॉयड की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया था. परिजनों के अनुसार सुखदेव उरांव सीधा-साधा लड़का था. उसकी हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है.