धनबाद : पिंटू दिन के 11 बजे दुकान से अपनी बाइक से निकला. एक बजे उन्होंने फोन से बेटे से बात की. फिर होटल चला गया. लंच पर घर नहीं गया तो मोबाइल पर पत्नी ने कॉल की, पर कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद पत्नी ने घरवालों को इसकी जानकारी दी. खोजबीन शुरू हुई, लेकिन शाम तक पता नहीं चला. बैंकमोड़ थाना में पिंटू के लापता होने की रात को सूचना दी गयी.
रात के नौ बजे पिंटू के परिचित झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग पर गये तो सेवेंटीन डिग्री होटल के सामने बाइक खड़ी मिली. लोगों ने होटल प्रबंधन से पिंटू की जानकारी मांगी. रिसेप्शन में बताया गया कि रूम बुक कर ठहरा है. लोगों ने वहां पहुंच कर फोन किया. फोन नहीं उठाये जाने पर होटल के कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो पिंटू को पंखे से झूलता पाया. सूचना पाकर बैंकमोड़ थानेदार पहुंचे और होटल स्टाफ से पूछताछ की.
घर में कोहराम : मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया. पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. पिंटू हंंसमुख स्वभाव का था. हसंते हुए बाइक पर बैठकर निकला. घर के लोग अभी कुछ बोलने की हालत में नहीं है.
समाज के लोग पहुंचे : खबर पाकर मारवाड़ी युवा मंच के लोग सेवेंटीन डिग्री होटल पहुंचे. सभी लोग कह रहे थे कि पिंटू से आज सुबह बात की थी. कभी वह परेशान नहीं दिखता था.