सुनिल कुमार महतो
चास : 2018 में चास नगर निगम क्षेत्र को सजाने व संवारने का काम किया जायेगा. निगम क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण व पेवर ब्लॉक फुटपाथ बनाने सहित कई योजनाओं पर काम किया जायेगा. इसके लिये 14वें वित्त आयोग के अधीन उच्चस्तरीय समिति ने लगभग 30 करोड़ 62 लाख रुपये की राशि की स्वीकृति दी है. इस राशि से मुख्य चौक, चौराहों पर सौंदर्यीकरण का काम किया जायेगा. फुटपाथ पर पेवर ब्लॉक पथ का निर्माण कराया जायेगा. पुल-पुलिया, नाला, सड़क कालीकृत , पार्किंग स्थल, मार्केट व एक अन्य पार्क का निर्माण भी कराया जायेगा. इन योजनाओं को अगर धरातल पर सही से उतारा जायेगा तो चास के दशा व दिशा में काफी बदलाव आयेगा.
किन-किन योजनाओं पर होगा काम, कितनी खर्च होगी राशि : चेकपोस्ट में पार्किंग स्थल, पेवर ब्लॉक सड़क व मार्केट का निर्माण एक करोड़ 50 लाख रुपये की राशि से किया जायेगा. गरगा ब्रिज चेकपोस्ट से धर्मशाला चौक तक (1.75किमी), धर्मशाला चौक से आइटीआइ मोड़ तक (2.15किमी) व धर्मशाला चौक से महावीर चौक होते हुये जोधाडीह मोड़ तक (लगभग 2.60किमी) सड़क के दोनों किनारे पेवर ब्लॉक फुटपाथ का निर्माण पर तीन करोड़ 70 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. वार्ड 17 में गायत्री मंदिर सिंगारी जोरिया से सोलागीडीह तक के मुख्य पथ को 72 लाख रुपये से कालीकृत किया जायेगा. वार्ड नंबर सात, आठ, 16 व 17 को जोड़ने के लिये सिंगारीजोरिया पर 50 लाख की लागत से बड़ा पुल का निर्माण होगा.
वार्ड नंबर एक स्थित चीराचास में 72 लाख, तेलीडीह रोड से बांधगोड़ा साइड तक 70 लाख, वार्ड चार में 60 लाख, वार्ड 32 स्थित पटेल नगर में मुख्य नाला व गुरुद्वारा लिंक पथ पर 60 लाख, वार्ड छह सोलागीडीह तालाब के किनारे पथ पर (1.65किमी) 60 लाख, चास अनुमंडल कार्यालय से कमलडीह तक 66 लाख, वार्ड चार स्थित नवीन को-आॅपरेटिव कॉलोनी में 80 लाख रुपये की लागत से कालीकृत पथ का निर्माण कराया जायेगा. वार्ड नंबर 31 में आरसीसी नाला व पथ निर्माण 70 लाख की लागत से कराया जायेगा. एक करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से पांच सामुदायिक शौचालय का निर्माण, तीन करोड़ की लागत से चयनित दस वार्डों में दो तलीय सामुदायिक हॉल सह वार्ड विकास केंद्र का निर्माण कराया जायेगा. पांच करोड़ की लागत से मल्टी पर्पस कल्चरल कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जायेगा.
चेकपोस्ट, धर्मशाला मोड़, महावीर चौक, आइटीआइ मोड़ व जोधाडीह मोड़ के सौंदर्यीकरण का काम पांच करोड़ की लागत से किया जायेगा. अमृत योजना के तहत एक करोड़ 46 लाख 15 हजार रुपये की लागत से सिप्टेज प्रबंधन की व्यवस्था की जायेगी. अमृत योजना के तहत ही 64 लाख की लागत से पार्क का निर्माण कराया जायेगा. दो करोड़ 50 लाख की लागत से फुटपाथ का निर्माण कराया जायेगा. हालांकि मल्टी पर्पस कल्चरल कॉम्प्लेक्स के निर्माण में 50 फीसदी राशि का खर्च राज्य योजना से किया जायेगा.
स्वर्णिम वर्ष साबित होगा 2018 : मेयर
मेयर भोलू पासवान ने कहा कि वर्ष 2018 चास के लिये स्वर्णिम वर्ष साबित होगा. विकास में आनेवाली सभी समस्याओं को दूर किया जायेगा. पूरे चास को मॉडल सिटी के रूप में पहचान दिलाया जायेगा.
योजनाओं को धरातल पर उतारना होगा : डिप्टी मेयर
डिप्टी मेयर अविनाश कुमार ने कहा कि वर्ष 2018 चास के लियेबेहतर होगा. योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिये काम किये जायेंगे. निगम के सभी पार्षद, अधिकारियों व जिम्मेदारों को मिलकर काम करना होगा.
सभी को मिलजुल कर करना होगा काम : इओ
कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव ने कहा कि वर्ष 2018 में बेहतर काम किया जायेगा. स्वच्छता सर्वेक्षण में चास को नंबर वन बनाने के लिये सभी मीडिया, वार्ड वासियों सहित अन्य को मिलजुल कर काम करना होगा. प्रत्येक वार्ड का विकास किया जायेगा.