10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छाते ही कोहरा, वाहन चालकों की बढ़ जाती हैं धड़कनें

शहर की सड़कों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी, न मार्किंग और न लगे हैं कैट्स आइ, गड्ढों में चौराहे भागलपुर : भागलपुर में कोहरे का कहर बढ़ गया है. कोहरे से सड़क नजर नहीं आ रही है. एक मीटर की दूरी भी खड़ा व्यक्ति स्पष्ट दिखायी नहीं दे रहा है. इससे शहर की सड़कों पर […]

शहर की सड़कों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी, न मार्किंग और न लगे हैं कैट्स आइ, गड्ढों में चौराहे
भागलपुर : भागलपुर में कोहरे का कहर बढ़ गया है. कोहरे से सड़क नजर नहीं आ रही है. एक मीटर की दूरी भी खड़ा व्यक्ति स्पष्ट दिखायी नहीं दे रहा है. इससे शहर की सड़कों पर चलने में अब भय लगता है.
सड़कों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गयी है. शहर की सड़कों पर न तो मार्किंग(सफेद पट्टी) है और न कैट्स आइ लगे हैं. जिस सड़क में मार्किंग है भी, तो वह मिट गया है. इससे वाहन चालकों को अंदाजा लगाना कठिन हो रहा है कि उनके वाहन आखिरकार कहां जा रहे हैं. सड़कों व चौराहों के गड्ढे कोहरे में दुर्घटना आमंत्रण दे रहे हैं. कोहरे में अगर सतर्कता नहीं बरती जाये, तो दुर्घटना में जान जा सकती है.
पथ निर्माण विभाग ने प्रावधान में नहीं रहना बता पल्ला झाड़ा
सुरक्षा मानकों के इंतजाम करने के प्रति पथ निर्माण विभाग ने प्रावधान नहीं रहना बता अपना पल्ला झाड़ लिया है. कार्यपालक अभियंता रामसकल सिंह का कहना है कि नियम के विरुद्ध जाकर सड़क पर मार्किंग व कैट्स आइ लगा तो दिया है मगर, सात मीटर से कम चौड़ी सड़क पर लगाने का प्रावधान नहीं है. सड़क की चौड़ाई सात मीटर से ज्यादा रहती है और नया प्रोजेक्ट जब बनता है, तो कैट्स आइ लगता है. फिलहाल स्मार्ट सिटी में तिलकामांझी से घूरनपीर बाबा चौक तक सड़क बनेगी, तो इसमें सुरक्षा मानकों का इंतजाम रहेगा.
सुरक्षा मानकों का इंतजाम करने में विभाग बेबस
सड़कों पर सुरक्षा मानकों का इंतजाम करने में एनएच विभाग बेबस है. कार्यपालक अभियंता राजकुमार का कहना है कि सड़क मरम्मत व सुरक्षा मानकों के इंतजाम को लेकर पूरी प्लानिंग बनी थी, लेकिन एनएच 80 की सड़क एनएचएआइ को हस्तांतरित हो गया है. एनएच विभाग अब हाइवे सुधार पर कोई खर्च नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें