13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐसे खुले में शौच से मुक्त घोषित किये जाते हैं गांव, जानें, देश के कितने राज्य हो गये ओडीएफ

नयी दिल्ली: पश्चिम बंगाल के 22 में से 10 जिला खुले में शौच से मुक्त हो चुका है. वहीं, बिहार का एक भी जिला ऐसा नहीं है, जो अब तक खुले में शौच से मुक्त हुआ हो. दूसरी तरफ, गुजरात, हरियाणा, केरल, उत्तराखंड, सिक्किम और हिमाचल प्रदेश केसभी जिले खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) […]

नयी दिल्ली: पश्चिम बंगाल के 22 में से 10 जिला खुले में शौच से मुक्त हो चुका है. वहीं, बिहार का एक भी जिला ऐसा नहीं है, जो अब तक खुले में शौच से मुक्त हुआ हो. दूसरी तरफ, गुजरात, हरियाणा, केरल, उत्तराखंड, सिक्किम और हिमाचल प्रदेश केसभी जिले खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित हो चुके हैं.

यह आंकड़ा दिसंबर, 2017 तक का है. लोकसभा में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती नेरवींद्र कुमार जेना के प्रश्न के उत्तर में बताया कि 22 दिसंबर, 2017 तक देश के कुल 685 जिलों में 260 को खुले में शौच मुक्त घोषित किया जा चुका है. 425 जिलों में अब भी लोग खुले में शौच करते हैं.

मंत्री ने इस संबंध में जो ब्योरा उपलब्ध कराया, उसके मुताबिक गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, केरल, सिक्किम और उत्तराखंड के सभी जिलों को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि बिहार के कुल 38 जिलों में एक भी जिला अब तक ओडीएफ घोषित नहीं हुआ है. वहीं, पश्चिम बंगाल के कुल 22 जिलों में 10 को और उत्तर प्रदेश के कुल 75 जिलों में छह को अब तक ओडीएफ घोषित किया गया है.

उन्होंने बताया कि मंत्रालय द्वारा जारी स्वच्छ भारत मिशन दिशा-निर्देशों के मुताबिक, एक गांव आमसभा की बैठक में एक पारदर्शी प्रक्रिया के जरिये खुद को खुले में शौच मुक्त घोषित करता है. जहां गांव के नागरिक इस बात की पुष्टि करते हैं कि सभी परिवार शौचालय का इस्तेमाल करते हैं. अगला चरण इस ओडीएफ घोषणा के सत्यापन की प्रक्रिया है और घोषणा के 90 दिनों के अंदर यह होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें