10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलू के पौधे में लग सकता है झुलसा रोग, करें बचाव के उपाय

भागलपुर : ठंड व कोहरे की अधिकता होने को देखते हुए कृषि विभाग ने सरसों, अरहर व आलू के किसानों को सावधान किया है. विभाग ने कहा है कि ऐसे मौसम में आलू के पौधे में झुलसा व सरसों तथा अरहर में लाही के प्रकोप की आशंका बढ़ गयी है. किसानों को रोकथाम के उपाय […]

भागलपुर : ठंड व कोहरे की अधिकता होने को देखते हुए कृषि विभाग ने सरसों, अरहर व आलू के किसानों को सावधान किया है. विभाग ने कहा है कि ऐसे मौसम में आलू के पौधे में झुलसा व सरसों तथा अरहर में लाही के प्रकोप की आशंका बढ़ गयी है. किसानों को रोकथाम के उपाय बताये गये हैं.
ये करें उपाय
सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण) रवींद्र कुमार ने बताया कि आलू को झुलसा बचाने के लिए रिडोमील, मेंकोजेब, कंपेनियन या मेक्टोजेड-78 का दो ग्राम एक लीटर पानी में मिला कर उसका छिड़काव किया जा सकता है. इसमें स्टीकर या डिटर्जेंट का उपयोग अधिक लाभदायक है. इसी प्रकार सरसों को लाही से बचाने के लिए येलो स्ट्रिकी ट्रैप या पीला फंदा का उपयोग कर सकते हैं.
धूप निकलने पर करें दवा का छिड़काव
उन्होंने किसानों को सलाह दी कि धूप निकलने पर दवा का छिड़काव करना चाहिए. इसमें दवा का पूरा प्रभाव पड़ता है. दोपहर 12 से दो बजे के बीच छिड़काव करना अधिक लाभदायक है. फूल निकलने के समय दवा का छिड़काव नहीं करना चाहिए.
मजदूरों की हालत ज्यादा खराब
मजदूरी करनेवाले की हालत और खराब है. एक तो ठंड व कोहरे के कारण वह समय पर काम करने नहीं जा पा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर यदि जाते भी हैं, तो काम नहीं मिल रहा है. रोज कमाने वा खानेवालों की स्थिति काफी खराब हो जायेगी यदि मौसम का मिजाज ऐसा ही रहा.
बाजार में कहीं राहत, कहीं आफत
ठंड बढ़ने से गर्म कपड़े एवं इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी के चेहरे खिल उठे हैं, वहीं दूसरी ओर अन्य अन्य सामान के दुकानों में भीड़ कम हो गयी है. ठंड के कारण लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. इलेक्ट्रीकल, ऊलेन कपड़े, चाय, तिलकुट, घेवर आदि की बिक्री पांच गुना बढ़ गयी है.
कंबल के लिए खादी ग्रामोद्योग से संपर्क करेगा निगम
पांच तक हर हाल में कंबल वितरण करने का नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीना कर रहे प्रयास, सभी पार्षदों से जरूरतमंदों की मांगी सूची
भागालपुर : नगर निगम बढ़ते ठंड को देखते हुए अन्य स्रोतों से कंबल उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है. इसे लेकर खादी ग्रामोद्योग से संपर्क किया जा रहा है. निगम पांच जनवरी तक कंबल का वितरण करने को लेकर हर विकल्प पर नजर रखे है.
नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीना ने गुरुवार को नगर निगम के शाखा प्रभारी से कंबल वितरण को लेकर चर्चा की.बढ़ते ठंड के दौरान कंबल वितरण नहीं होने पर चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि रि-टेंडरिंग पर भी विचार किया जा रहा है, ताकि गरीबों व असहायों को कंबल उपलब्ध कराया जा सके. इसके अलावा अन्य विकल्प पर चर्चा हो रही है, ताकि कंबल को आसानी से उपलब्ध कराया जा सके.
5100 जरूरतमंदों की मांगी सूची : नगर आयुक्त श्री मीना ने सभी 51 वार्डों के पार्षदों से सूची मांगी. नगर निगम प्रत्येक वार्ड में 100-100 कंबल का वितरण करेगा. इसके लिए 100-100 जरूरतमंदों की सूची मांगी गयी है, ताकि सही लोगों को कंबल मिल सके. सभी वार्डों में 5100 जरूरतमंदों को कंबल दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें