15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों के निशाने पर झारखंड के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास पर नक्सलियों के खतरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के साथ ही अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जायेगी. गृह मंत्रालय द्वारा भेजे गये अलर्ट के बाद झारखंड पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर यह निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री की सुरक्षा से संबंधित आइजी अभियान द्वारा […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास पर नक्सलियों के खतरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के साथ ही अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जायेगी. गृह मंत्रालय द्वारा भेजे गये अलर्ट के बाद झारखंड पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर यह निर्णय लिया है.

मुख्यमंत्री की सुरक्षा से संबंधित आइजी अभियान द्वारा तैयार की गयी रिपोर्ट में इसका उल्लेख है. रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी से यह सूचना मिली है कि गिरिडीह जिले के डुमरी में विभन्नि स्थानों जैसे स्कूल, घर और सड़क के किनारे नक्सलियों द्वारा आठ दिसंबर की रात पोस्टर चिपकाये गये थे.

नक्सलियों ने यह कार्रवाई पीएलजीए सप्ताह के अवसर पर की थी. पोस्टर में मुख्यमंत्री को जन अदालत में सजा देने की चेतावनी दी गयी थी. क्योंकि मुख्यमंत्री के नर्दिेश पर भाकपा माओवादी संगठन से जुड़े नक्सलियों और इस संगठन के बड़े नेताओं का खात्मा किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश
आइजी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि मुख्यमंत्री को वर्तमान में जेड प्लस की सुरक्षा उपलब्ध है. इस सुरक्षा व्यवस्था के तहत मुख्यमंत्री को सुरक्षा से संबंधित तमाम संसाधन दिये जायें. इसके अलावा मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान अतिरक्ति सुरक्षा व्यवस्था का उपाय किये जाने की आवश्यकता है. अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने के दौरान स्थानीय स्तर पर खतरे को भी ध्यान रखा जाये. आइजी अभियान ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लिये गये निर्णय की जानकारी सभी जिलों के एसपी और रांची, धनबाद और जमशेदपुर एसएसपी को दी है. आइजी के निर्देश पर संबंधित जिला के पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर रिव्यू भी आरंभ कर दिया है, ताकि सुरक्षा के मद्देनजर किसी घटना के पहले इसकी रोकथाम की जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें