Advertisement
अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद डॉ नागेश ने किया ऑपरेशन
जमशेदपुर : महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एनेस्थेसिया व सर्जरी विभाग के बीच वर्षों से चल रहा विवाद बुधवार की रात एक बार फिर सामने आया. इसके बाद चिकित्सकों ने मामले की जानकारी प्राचार्य डॉ एसी अखौरी तथा अस्पताल अधीक्षक डॉ भारतेंदु भूषण को दी. विवाद इतना बढ़ गया था कि सर्जरी […]
जमशेदपुर : महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एनेस्थेसिया व सर्जरी विभाग के बीच वर्षों से चल रहा विवाद बुधवार की रात एक बार फिर सामने आया. इसके बाद चिकित्सकों ने मामले की जानकारी प्राचार्य डॉ एसी अखौरी तथा अस्पताल अधीक्षक डॉ भारतेंदु भूषण को दी.
विवाद इतना बढ़ गया था कि सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थियेटर में अधीक्षक को पहुंचना पड़ा और उनकी ही निगरानी में ऑपरेशन हुआ.
कुछ ऐसा था मामला : आदित्यपुर स्थित सालडीह बस्ती निवासी लालू लेयांगी के आंत में छिद्र था.उन्हें 26 दिसंबर को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया. स्थिति गंभीर होने की वजह से उसे तत्काल सर्जरी विभाग में ऑपरेशन के लिए भेज दिया गया. इस दौरान मरीज को डॉ एमके सिन्हा की यूनिट में भर्ती कराया गया.
देर शाम जब मरीज को ऑपरेशन थियेटर (ओटी) में ले जाया गया तो एनेस्थेसिया विभाग के डॉ बंदोपाध्याय ने डॉ एमके सिन्हा को ऑपरेशन करने से रोक दिया. उन्होंने मरीज के बीएचटी (बेड टू हेड) पेपर पर प्रिंसिपल के आदेश का हवाला देते हुए लिख दिया कि आप किसी भी मरीज का ऑपरेशन अकेले नहीं कर सकते हैं, बल्कि विभागाध्यक्ष के देखरेख में ही कर सकते हैं.
इस पर डॉ एमके सिन्हा से डॉ बंदोपाध्याय की तू-तू मैं-मैं भी हुई. वह ऑपरेशन थियेटर से बाहर निकल गये. इसके बाद अधीक्षक डॉ भारतेंदु भूषण मौके पर पहुंचे. डॉ नागेश ने इस मरीज का ऑपरेशन कराया गया.
डॉ एमके सिन्हा के अॉपरेशन करने पर लगी है रोक
एमजीएम में 16 नवंबर को मानगो निवासी सुखदेव राम की मौत इलाज के दौरान हो गयी थी. जिसमें डॉ एम के सिन्हा व लक्ष्मण हांसदा की लापरवाही की बात सामने आयी थी. इसके बाद डॉ एम के सिन्हा पर अकेले ऑपरेशन करने पर रोक लगा दी गयी है.
मैं मरीज की जांच करने के बाद ऑपरेशन थियेटर में सर्जरी करने गया. इस दौरान डॉ बंदोपाध्याय ने रोक दिया.उन्होंने बीएचटी पेपर में लिख भी दिया. इसकी सूचना मैंने प्रिंसिपल व अधीक्षक को दी.
डॉ. एमके सिन्हा, सर्जन
मुझे संबंधित मामले की जानकारी मिली है.मैं अभी रांची में हूं.लौटकर इस मामले को देखता हूं. संबंधित डॉक्टरों से पूछताछ की जायेगी. उचित कार्रवाई भी होगी.
डॉ एसी अखौरी, प्रिंसिपल, एमजीएम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement