9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखालैंड की आग सीएम ने भड़कायी

सिलीगुड़ी : तृणमूल के पुराने साथी व मुख्यमंत्री ममता के करीबी मुकुल राय भाजपा में शामिल होने के बाद लगातार ममता सरकार पर गोले दाग रहे हैं. अलग राज्य गोरखालैंड की आग भड़काने का आरोप उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लगाया है. भाजपा की जनजागरण यात्रा के तहत मुकुल राय गुरुवार को सिलीगुड़ी […]

सिलीगुड़ी : तृणमूल के पुराने साथी व मुख्यमंत्री ममता के करीबी मुकुल राय भाजपा में शामिल होने के बाद लगातार ममता सरकार पर गोले दाग रहे हैं. अलग राज्य गोरखालैंड की आग भड़काने का आरोप उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लगाया है. भाजपा की जनजागरण यात्रा के तहत मुकुल राय गुरुवार को सिलीगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने गोरखालैंड से लेकर विश्व बांग्ला, जागो बांग्ला सहित राज्य सरकार की गीतांजलि परियोजना तक की जमकर ‘पोल’ खोली. उन्होंने मुख्यमंत्री को बनियों का भी बनिया बता डाला और कहा कि अब राज्य में भाजपा ही इकलौता विकल्प है.
सामने पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा नागरिकों को वर्तमान राज्य सरकार तृणमूल के खिलाफ जागरूक करने के लिए पूरे राज्य में जन जागरण यात्रा चला रही है. गुरुवार को इसी जन जागरण यात्रा के तहत सिलीगुड़ी के बाघाजतीन पार्क में एक जनसभा आयोजित की गयी थी.
मुकुल राय इस जनसभा में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सबसे पहले पहाड़ का मुद्दा उठाया.
उन्होंने कहा कि माकपा सरकार ने दार्जिलिंग गोरखा हिल काउंसिल (डीजीएचसी) का गठन कर 34 वर्षों तक अलग राज्य की आग को शांत रखा था. लेकिन सिर्फ सत्ता में आने के लिए ममता बनर्जी ने विमल गुरूंग को सामने लाया. सत्ता में आते ही उन्होंने डीजीएचसी को खत्म कर गोरखालैंड की मांग को रखते हुए जीटीए का गठन किया. आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ सत्ता में आने के लिए ममता बनर्जी ने पहाड़वासियों की भावना के साथ खिलवाड़ किया. श्री राय ने कहा कि विमल गुरुंग एक समय ममता बनर्जी को मां कहकर संबोधित किया था, आज वहीं मां विमल गुरुंग की हत्या करने की साजिश रच रही है.
गोरखालैंड आंदोलन के दौरान शहीद अमिताभ मल्लिक के संबंध में उन्होंने कहा कि यह भी एक साजिश ही है.राज्य के बंगालियों की भावनात्मक समर्थन पाने के लिए अमिताभ मल्लिक की लाश गिरायी गयी है. तृणमूल राज्य सरकार के सात वर्षों के कार्यकाल की समीक्षा करते हुए श्री राय ने कहा कि सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए), सारधा, रोजवैली सहित दो सौ चिटफंड कंपनी घोटाला, नारदा कांड सहित घोटालों के कई मामले सामने आये हैं. सत्ता में आते ही ममता बनर्जी ने उत्तरकन्या बनाया लेकिन आज तक 74 करोड़ में बने इस मिनी सचिवालय में कोई भी विभाग का कार्यालय नहीं आया है.
ममता बनर्जी को ‘बनिया’ बताते हुए मुकुल राय ने कहा कि दो रूपए प्रतिकिलो चावल मुहैया कर सरकार सौ प्रतिशत मुनाफा कमा रही है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार की निर्मल बांग्ला, गीतांजली परियोजना सहित अन्य को भी आड़े हाथों लिया. केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत व ग्रामीण विकास परियोजना का रूपया लेकर उन्होंने राज्य की जनता को उल्लू बनाया है.
राज्य के युवाओं का भविष्य विनाश की ओर धकेलने का आरोप लगाकर उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने राज्य के 81 लाख युवाओं को नौकरी देने का दावा किया है. इस हिसाब से राज्य सरकार ने पिछले सात वर्षों के कार्यकाल में प्रतिघंटे में 156 युवाओं को नौकरी मिलनी चाहिए. जबकि ऐसा नहीं हुआ है. 12 घंटे पुलिस के साथ काम करनेवाले सिविक वोलेंटियर का पूरा करियर चौपट करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रह-रहकर विदेश भ्रमण करती हैं और ढ़ेर सारे उद्योग निवेश का दावा करती हैं. आलू चप उद्योग के अलावा कोई शिल्प राज्य में नहीं आया. मुख्यमंत्री को अपने दावा के अनुसार श्वेत पत्र प्रकाश करना चाहिए. उन्होंने मंच से विश्व बांग्ला और जागो बांग्ला का दस्तावेज को दिखाकर राज्य सरकार के फर्जीवाड़े का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि सभी घोटालों की सीबीआई जांच कराने पर सच्चाई का खुलासा होगा.
उत्तर बंगाल भाजपा के संयोजक रथींद्र बोस ने अपने संबोधन में तृणमूल राज्य सरकार के कार्यकाल में हुए घोटालों की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि महानंदा एक्शन प्लान, सौंदर्यीकरण, एसजेडीए घोटाला, कावाखाली उपनगरी योजना आदि की तीखी आलोचना की. उन्होंने उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय में हुई 50 करोड़ के घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने इसका खुलासा किया है.
शिखा चटर्जी ने थाम लिया भाजपा का दामन : भाजपा ने तृणमूल को हल्का ही सही, लेकिन झटका दिया है.
राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव के विधानसभा क्षेत्र की सक्रिय व तृणमूल की पुरानी पंचायत सदस्या शिखा चटर्जी ने भाजपा का दामन थाम लिया. उन्होंने बीते बुधवार को ही तृणमूल से इस्तीफा पत्र दिया था. गुरुवार को सिलीगुड़ी के बाघाजतीन पार्क में आयोजित भाजपा की जनसभा में मुकुल राय ने भाजपा का झंडा थमाकर शिखा चटर्जी का पार्टी में स्वागत किया है. शिखा चटर्जी के साथ उनके 15 समर्थकों ने भाजपा में शामिल हो गये. इसके साथ ही सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 9 व 9 से भी विरोधी पार्टियों के समर्थकों ने भाजपा का दामन थामा है. सिलीगुड़ी के आसपास माटिगाड़ा, नक्सलबाड़ी, फांसीदेवा, बूड़ागंज, पानीटंकी व एक्टियाशाल के माकपा व कांग्रेस के करीब चार सौ समर्थक भाजपा में शामिल हो गये.
आज की इस जनसभा में प्रदेश भाजपा के सचिव जय बनर्जी, अध्यक्ष दिलीप घोष, राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली आदि ने भी सभा को संबोधित किया. स जनसभा में सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, मनोरंजन मंडल, दीपेन प्रमाणिक, सचिव कन्हैया पाठक, आनंद मंगल भंसाली, राज भट्टाचार्य व वार्ड पार्षद खुशबू मित्तल व मालती राय सहित अन्य सदस्य मंच पर उपस्थित थे. आज की इस जनसभा में सिलीगुड़ी व आस-पास से करीब चार हजार लोग उपस्थित हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें