10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : राजगीर में नेचर सफारी, मिलेगा प्राकृतिक नजारों का मजा

पटना : अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर राजगीर में वन्यप्राणी सफारी बनाने का काम शुरू होने के बाद अब प्रदेश सरकार ने नेचर सफारी बनाने का निर्णय लिया है. इस पर काम भी शुरू हो चुका है. इसमें करीब 950 हेक्टेयर इलाके को शामिल किया गया है. यह इलाका जेठियन पहाड़ी की तलहटी में […]

पटना : अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर राजगीर में वन्यप्राणी सफारी बनाने का काम शुरू होने के बाद अब प्रदेश सरकार ने नेचर सफारी बनाने का निर्णय लिया है. इस पर काम भी शुरू हो चुका है.
इसमें करीब 950 हेक्टेयर इलाके को शामिल किया गया है. यह इलाका जेठियन पहाड़ी की तलहटी में है. यहां विभिन्न तरह के पेड़-पौधों की भरमार है. इलाके में औषधीय गुणों से भरपूर गर्म कुंड के झरने हैं. साथ ही इसके ठीक बगल में करीब 191 हेक्टेयर में फैला वन्यप्राणी सफारी होगा. इन दोनों के बन जाने के बाद यहां आने वाले पर्यटक प्राकृतिक दृश्यों के बीच अपना समय गुजार सकेंगे. साथ ही यह आमलोगों के स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा.
इलाके में बड़ी संख्या में पाये जाते हैं औषधीय पौधे
पर्यावरण एवं वन विभाग के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो नेचर सफारी में पहुंचने के लिए सोन भंडार से जेठियन तक पहले चरण में करीब 500 हेक्टेयर इलाके की तार से घेराबंदी की जायेगी. साथ ही यहां प्रवेश, निकास और पार्किंग स्थल बनाया जायेगा. यहां पर्यटकों के लिए सभी समुचित व्यवस्था की जायेगी. इस इलाके में बड़ी संख्या में औषधीय पौधे पाये जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक हैं. इस कारण यहां की आबोहवा भी बहुत लाभकारी है. जंगली इलाका होने के कारण यहां तरह-तरह के पशु-पक्षी भी दिखेंगे.
कुल मिलाकर यहां की पर्यावरणीय विशेषता पर्यटकों को आकर्षित करेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक डीके शुक्ला ने कहा कि आमलोगों के भ्रमण के लिए प्रदेश में यह अपनी तरह का शानदार विकल्प होगा. इस इलाके की प्राकृतिक विशेषता ही ऐसी बेहतरीन है कि यहां नेचर सफारी बनाने का निर्णय लिया गया है. योजना पर काम शुरू हो गया है. उम्मीद है कि 2018 के मार्च महीने तक काम पूरा हो जायेगा और यह आमलोगों के दर्शन के लिए उपलब्ध होगा. यहां की पर्यावरणीय अनुकूलता आमलोगों के स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें