Advertisement
बिहार : दिन में कंबल-चादर बेचने के बहाने मकान की रेकी और रात को करते थे डकैती
एक बच्ची की मदद से अपराधियों तक पहुंची पुलिस पटना : राजधानी के आसपास के इलाकों में घरों में घुसकर लूट और डकैती करने वाले गैंग को पटना पुलिस ने दबोच लिया है. पश्चिम बंगाल के इस गैंग के सरगना मोहम्मद शमीम समेत कुल सात लोगों को गाेपालपुर थाना क्षेत्र के कछुआरा मोड़ के पास […]
एक बच्ची की मदद से अपराधियों तक पहुंची पुलिस
पटना : राजधानी के आसपास के इलाकों में घरों में घुसकर लूट और डकैती करने वाले गैंग को पटना पुलिस ने दबोच लिया है. पश्चिम बंगाल के इस गैंग के सरगना मोहम्मद शमीम समेत कुल सात लोगों को गाेपालपुर थाना क्षेत्र के कछुआरा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है. गैंग को सीतामढ़ी के रहने वाले रमेश चौधरी नाम के शख्स ने पटना बुलाया था.
यह लोग बड़ी पहाड़ी के किराये के मकान में रह रहे थे. दिन में फेरी लगाकर कंबल और चादर बेचने के दौरान मकान और फ्लैट की रेकी कर लेते थे. फिर रात में घराें को निशाना बनाकर लूटपाट करते थे. इस दौरान अपराधी घर में घूस सभी सदस्यों को बंधक बना लेते थे. विरोध करने पर पिटाई भी करते थे. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में लूटे गये सामान व हथियार बरामद किया है. इस गैंग की खास बात यह है कि यह लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं. पुलिस ने जो मोबाइल फोन बरामद किये हैं.
सात साल की बच्ची की मदद से पकड़ में आये अपराधी : इस गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई लोगों की मदद ली थी. एक्सपर्ट से अपराधियों के स्केच भी बनवाये गये थे. करीब एक दर्जन स्केच बनाये जाने के बाद पुलिस इस गैंग तक पहुंची. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि इस गैंग तक पहुंचाने में एक सात साल के बच्ची का बड़ा रोल है. बच्ची का नाम गुप्त रखते हुए उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से मिलने वाले वार्षिक पारितोषिक के लिए बच्ची के नाम का प्रस्ताव भेजा जायेगा.
देश भर में इस गैंग का नेटवर्क, लखनऊ पुलिस ने किया संपर्क
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि इस गैंग का नेटवर्क देश के प्रमुख शहरों में है. पश्चिम बंगाल के अलावा दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, पटना समेत अन्य शहरों तक इस गैंग की पैठ है. इस गैंग ने दूसरे शहरों में भी घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में लखनऊ की पुलिस ने संपर्क किया है. यह भी जानकारी मिली है कि पश्चिम बंगाल के बंदीपुर, मोरलपारा में रहने वाले अधिकांश अपराधी इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं.
कब-कब कहां हुई डकैती
पकड़े गये गैंग ने पटना में कुल छह घटनाओं को अंजाम दिया है. गोपालपुर में 24 सितंबर, 5 अक्तूबर तो बाइपास इलाके में 21 अक्तूबर, परसा बाजार में 7 दिसंबर, पुनपुन में 11 दिसंबर को और आरके नगर में 19 दिसंबर 2017 को घटना को अंजाम दिया था.
ये चीजें की गयीं बरामद
अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन देशी पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, 4600 नकद, दो चापर, दो रॉड, एक सलाई रिंच, 12 मोबाइल फोन, दो चांदी का लॉकेट, चांदी का अन्य सामान, घड़ी आदि को बरामद किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement