8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली जनवरी से राजधानी में लागू कर दी जायेगी ई-चालान व्यवस्था

रांची : रांची यातायात पुलिस अब हाइटेक हो गयी है. एक जनवरी 2018 से शहर में यातायात नियम तोड़नेवालों का ई-चालान काटा जायेगा. हालांकि, प्रायोगिक तौर पर काफी दिनों पहले से ही ई-चालान काटा जा रहा था. अब यह सिस्टम पूरी तरह से तैयार हो चुका है और इसके लागू करने के लिए सिटी कंट्रोल […]

रांची : रांची यातायात पुलिस अब हाइटेक हो गयी है. एक जनवरी 2018 से शहर में यातायात नियम तोड़नेवालों का ई-चालान काटा जायेगा. हालांकि, प्रायोगिक तौर पर काफी दिनों पहले से ही ई-चालान काटा जा रहा था. अब यह सिस्टम पूरी तरह से तैयार हो चुका है और इसके लागू करने के लिए सिटी कंट्रोल रूम परिसर में स्थित रांची ट्रैफिक पुलिस मुख्यालय के कंप्यूटर में इसका साॅफ्टवेयर भी फीड कर दिया गया है.
एक जनवरी से सभी पुलिस पोस्ट पर तैनात पदाधिकारी और सिपाही हैंडी मशीन व र्स्माट फोन से लैस रहेंगे. उसके बाद जो भी ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करता पकड़ा जायेगा, उसका ई-चालान काटा जायेगा. वाहन चालकों का फोटो युक्त रसीद दी जायेगी. साथ ही उनके मोबाइल फोन पर भी एसएमएस जायेगा. एसएसएस में ई-चालान का पूरा डिटेल रहेगा कि आपने अमुक चौक पर इन-इन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है. ई-चालान वाहन चालक के ई-मेल आइडी पर भी भेजा जायेगा.
ट्रैफिक एसपी ऑफिस, चारों थानों व बैंक में भी कर सकेंगे पेमेंट
ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने बताया कि ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते हुए पकड़े गये वाहन चालकों को एक पेमेंट गेट वे दिया जायेगा. वाहन चालक किसी भी बैंक, ट्रैफिक एसपी ऑफिस, जगन्नाथपुर, कोतवाली (चुटिया थाना में स्थित), गोंदा और लालपुर ट्रैफिक थाना में भी जुर्माना जमा करा सकते हैैं.
150 पुलिसकर्मियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण
ई-चालान काटने के लिए दारोगा, एएसआइ, हवलदार व कुछ सिपाही सहित 150 पुलिसकर्मियों को शुक्रवार से प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण के बाद उन्हें ई-चालान के लिए हैंडी मशीन व र्स्माट फोन दिये जायेंगे. इसकी मदद से वे ई-चालान काटेंगे और फोटो खींच कर रसीद पर टैक कर देंगे, जिसका प्रिंट अॉउट रसीद के तौर पर नियम का उल्लंघन करनेवाले को दिया जायेगा.
ई-चालान व्यवस्था लागू करने से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को काफी सहूलियत होगी. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस पर लगने वाले अवैध वसूली का आरोप भी समाप्त हो जायेगा.
संजय रंजन सिंह, ट्रैफिक एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें