17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 केंद्रीय योजनाओं में एक भी पैसा खर्च नहीं

रांची : दिसंबर महीने तक केंद्रीय व केंद्र प्रायोजित 26 योजनाओं में एक भी पैसा खर्च नहीं हो सका है. कार्मिक सचिव द्वारा केंद्रीय व केंद्र प्रायोजित योजनाओं की ताजा स्थिति की समीक्षा के दौरान इसकी जानकारी मिली है. समीक्षा बैठक में तीन विभागों के नोडल पदाधिकारी शामिल नहीं हो सके. इनमें महिला बाल विकास, […]

रांची : दिसंबर महीने तक केंद्रीय व केंद्र प्रायोजित 26 योजनाओं में एक भी पैसा खर्च नहीं हो सका है. कार्मिक सचिव द्वारा केंद्रीय व केंद्र प्रायोजित योजनाओं की ताजा स्थिति की समीक्षा के दौरान इसकी जानकारी मिली है. समीक्षा बैठक में तीन विभागों के नोडल पदाधिकारी शामिल नहीं हो सके. इनमें महिला बाल विकास, सूचना प्रावैद्योगिकी व गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग शामिल हैं.
चालू वित्तीय वर्ष के दौरान भारत सरकार से केंद्रीय व केंद्र प्रायोजित योजनाओं में कुल 4012.23 करोड़ रुपये मिलना है.केंद्र ने अपने बजट में इतनी राशि का प्रावधान किया है. वहीं दिसंबर तक इसके मुकाबले में राज्य सरकार केवल 497.05 करोड़ रुपये ही भारत सरकार से ले सकी है, जो सिर्फ 12.38 प्रतिशत है. इसमें भी सरकार अब तक 134.79 करोड़ रुपये ही खर्च कर सकी है. यह इस मद में मिली राशि का 27.11 प्रतिशत है.
केंद्रीय व केंद्र प्रायोजित योजनाओं के खर्च का ब्योरा (करोड़ में)
योजना का नाम प्रावधान मिला खर्च
जीएनएम, एएनएम स्कूल एंड होस्टल 29.95 00 00
पीजी कोर्स अपग्रेडेशन 8.11 5.00 00
न्यू मेडिकल कॉलेज 179.00 129.00 00
नेशनल मिशन ऑन आयुष 20.19 0.48 00
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना 60.00 00 00
नेशनल प्रोग्राम फॉर हेल्थ केयर 3.47 3.47 00
ड्रग रेगुलेटरी सिस्टम 3.00 3.00 00
ट्रामा सेंटर 3.26 3.26 00
बीएससी नर्सिंग कॉलेज, जमशेदपुर 4.28 00 00
रिम्स ऑप्थोमोलॉजी 2.00 2.00 00
आरकेवीवाइ नॉर्मल 84.08 00 00
बीजीआरइआइ 40.59 00 00
पीएमकेएसवाइ माइक्रो एरिगेशन 35.64 15.00 5.47
पीएमकेएसवाइ अदर इंटरवेंशन 37.00 10.00 00
रेनफेड एरिया डेवलपमेंट 12.35 4.20 3.67
परंपरागत कृषि विकास योजना 6.42 3.21 00
स्वायल हेल्थ कार्ड 6.42 3.21 00
एग्रीकल्चर मेकॉनाइजेशन 3.00 1.00 00
एससीएटूटीएसएस 114.57 69.74 14.34
प्रीमिटिव ट्राइब डेवलपमेंट 23.50 9.87 6.70
आरएमएसए 33.98 10.00 10.00
आइसीटी 17.24 00 00
टीचर्स एडुकेशन प्लान 12.00 00 00
पीएनकेएसवाइ 86.47 00 00
मेगा हैंडलूम कलस्टर 12.16 4.43 00
फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट, देवघर 6.35 00 00
माइनर एरिगेशन 1.75 1.75 00
नेशनल कैरियर सर्विसेज परियोजना 2.74 2.74 00
वन्य प्राणी विकास योजना 1.36 0.95 00
फॉरेस्ट मैनेजमेंट 1.05 1.05 00
डीडीयूजीजेवाइ 2233.20 184.00 00
श्यामा प्रसाद मुखर्जी अरबन मिशन 46.03 35.64 0.09

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें