Advertisement
झारखंड : पांच साल और काम कर सकेंगे रिटायर रेलकर्मी
रांची : सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को अब पांच साल और (65 साल की उम्र तक) रेलवे की सेवा का मौका दिया जायेगा. पहले रेलकर्मियों को सेवानिवृत्ति के बाद दो साल और रेलवे की सेवा का अवसर मिलता था. रेलवे बोर्ड के परिपत्र के अनुसार सेवानिवृत्त रेल कर्मियों का पारिश्रमिक अंतिम बेसिक वेतन से पेंशन घटाकर […]
रांची : सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को अब पांच साल और (65 साल की उम्र तक) रेलवे की सेवा का मौका दिया जायेगा. पहले रेलकर्मियों को सेवानिवृत्ति के बाद दो साल और रेलवे की सेवा का अवसर मिलता था. रेलवे बोर्ड के परिपत्र के अनुसार सेवानिवृत्त रेल कर्मियों का पारिश्रमिक अंतिम बेसिक वेतन से पेंशन घटाकर निर्धारित किया जायेगा. इसमें महंगाई भत्ता भी शामिल होगा.
रेल मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि सेवानिवृत्त हो चुके रेलकर्मियों से खाली पदों को भरा जायेगा. इससे रेलवे को पुराने कर्मचारियों के अनुभवों का लाभ मिलेगा. यह जरूरी नहीं है कि जिस पद से कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हों, उनकी बहाली उसी पद पर की जाये. सेवानिवृत्त कर्मचारियों की भर्ती सेफ्टी केटेगरी को छोड़कर अन्य ग्रुप सी व ग्रुप डी के पदों पर मांग के आधार पर की जायेगी. उन्हें स्वतंत्र प्रभार देने के बजाय सहायक पदों पर तैनात किया जायेगा.
डीआरएम के पास होगा भर्ती का अधिकार : पिछले सप्ताह रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी ने इस बात पर जोर दिया है कि भर्ती प्रक्रिया छह माह में ही पूरी कर ली जाये, ताकि कर्मियों की कमी को तत्काल पूरा किया जा सकेगा.
सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पुन: भर्ती का पूरा अधिकार मंडल रेल प्रबंधकों को दिया गया है. इस स्कीम की वैधता 01 दिसंबर 2019 तक है. कर्मी द्वारा ऑप्शन देने के बाद तीन सदस्यीय कमेटी द्वारा चयन किया जायेगा. रिक्त पदों की जानकारी मंडल द्वारा दक्षिण पूर्व रेलवे के वेबसाइट व अखबारों द्वारा भी दी जायेगी.
रांची रेल मंडल में भर्ती प्रक्रिया शुरू
रांची रेल मंडल ने भी अपने कार्मिक विभाग के माध्यम से इस आधार पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सभी विभागों से खाली पदों का ब्योरा मांगा गया है. कुछ विभागों ने विवरण उपलब्ध भी करा दिया है. अन्य विभागों से भी सूची आने के बाद मंडल रेल प्रबंधक से अनुमति लेकर बहाली शुरू कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement