10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : खादी मेला में लोग उमड़े, हुई लाखों की खरीदारी

समय के साथ बढ़ता रहा उत्साह. देश के विभिन्न हिस्सों से आये विक्रेताओं ने लगाये हैं स्टॉल रांची : मोरहाबादी मैदान में चल रहे खादी व सरस महोत्सव में लोगों के आने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. मेले में लोग जम कर खरीदारी कर रहे हैं. गुरुवार को भी लोगों ने लाखों रुपये की […]

समय के साथ बढ़ता रहा उत्साह. देश के विभिन्न हिस्सों से आये विक्रेताओं ने लगाये हैं स्टॉल
रांची : मोरहाबादी मैदान में चल रहे खादी व सरस महोत्सव में लोगों के आने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. मेले में लोग जम कर खरीदारी कर रहे हैं. गुरुवार को भी लोगों ने लाखों रुपये की खरीदारी की. अपने पसंदीदा वस्तुअों को खरीदने में व्यस्त रहे. देश के विभिन्न राज्यों के कलाकारों द्वारा लगाये गये स्टॉल पर लोग खरीदारी करते रहे. कई लोग मोल-भाव भी करते दिखे.
मेला परिसर लोगों से खचाखच भरा हुआ था. मिट्टी की मूर्तियां व खिलाैने आकर्षण के केंद्र बने हुए थे. कलाकारों ने 10 रुपये से लेकर 2000 रुपये मूल्य तक की मूर्तियों का प्रदर्शन किया है. वहीं, मेला में सहारनपुर के फर्नीचर आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं. फर्नीचर लोगों को लुभा रहे हैं. भदोई के आकर्षक कालीनों का प्रदर्शन किया गया है. कई स्टॉल विशेष छूट भी दे रहे हैं.
बिहार के भागलपुर का तसर सिल्क, लखनऊ का चिकन वर्क लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं. लघु व कुटीर उद्योगों द्वारा उत्पादित पापड़, अचार, जेली, चिप्स आदि वस्तुओं की बिक्री हो रही थी.
हर्बल उत्पाद को लोग अधिक पसंद कर रहे थे. उधर, महिलाअों ने अपनी जरूरी वस्तुअों की खरीदारी की, जबकि बच्चों ने विभिन्न प्रकार के झूलों का आनंद उठाया. लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठाते रहे. लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर लुत्फ उठाया. अोड़िशा के कलाकारों ने संबलपुरी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी. लोगों ने खूब सराहा. निबंध व कविता प्रतियोगिता में काफी संख्या में बच्चे शामिल हुए. विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. राजश्री जयंती ने कार्यक्रम का संचालन किया.
छह करोड़ की हुई खरीदारी
झारखंड राज्य खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि मेले में अब तक छह करोड़ की खरीदारी हुई है. लोग अपनी पसंद की वस्तुएं खरीद रहे हैं. अमृता मधु का स्टॉक समाप्त हो गया है. लोग अमृता मधु को पसंद कर रहे हैं.
कई मंत्री, विधायक व आइएएस अधिकारियों ने मेले का भ्रमण किया
स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, श्रम मंत्री राज पलिवार, कृषि, पशुपालन व सहकारिता मंत्री रणधीर सिंह ने मेला का भ्रमण किया. विधायक सुखदेव भगत भी मेले में आये. विकास आयुक्त अमित खरे, कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे, सचिव राहुल शर्मा, हिमानी पांडेय ने भी मेला का अवलोकन किया.
खादी मेला में कविता पाठ प्रतियोगिता
रांची : खादी मेला में गुरुवार को कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतिभागियों को तीन ग्रुपों में बांटा गया था. खादी बोर्ड की अोर से कवंलजीत सिंह शंटी व नीतू सिंह ने बताया कि ग्रुप-ए में प्रेप से नर्सरी, ग्रुप-बी में पहला से चाैथा व ग्रुप-सी में पांचवां से आठवीं कक्षा के बच्चे शामिल थे. ग्रुप ए में ऋषिका पाठक प्रथम, लक्षिता पिल्लई द्वितीय व परी तृतीय रही.
ग्रुप बी में आकाश श्रीवास्तव को प्रथम, मानव श्रेष्ठ को द्वितीय व हबीबा को तृतीय स्थान मिला. वहीं, ग्रुप सी में सृजित मल्लिक को प्रथम, यष्टी को द्वितीय व काजल कुमारी को तृतीय स्थान मिला. प्रतिभागियों को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. क्विज प्रतियोगिता में दर्जन भर से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए. 29 दिसंबर को अंत्याक्षरी आदि प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें