Advertisement
झारखंड : लालू के लिए तिलकुट से लेकर साग तक ला रहे हैं विधायक
रांची : होटवार जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलने गुरुवार को मोतिहारी विधायक लक्ष्मी नारायण यादव पहुंचे़ वे लालू से मिल तो नहीं सके, लेकिन उनके लिए साथ लेकर आये तिलकुट, शुगर फ्री बिस्कुट और चावल, लौंग, इलायची, सौंफ, मिक्चर, भुजिया सुरक्षाकर्मियों के हाथों भिजवा दिया. इधर, दरभंगा जिले के बहादुरपुर के […]
रांची : होटवार जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलने गुरुवार को मोतिहारी विधायक लक्ष्मी नारायण यादव पहुंचे़ वे लालू से मिल तो नहीं सके, लेकिन उनके लिए साथ लेकर आये तिलकुट, शुगर फ्री बिस्कुट और चावल, लौंग, इलायची, सौंफ, मिक्चर, भुजिया सुरक्षाकर्मियों के हाथों भिजवा दिया.
इधर, दरभंगा जिले के बहादुरपुर के विधायक भोला यादव पहले से ही रांची में रह रहे है़ वह भी जेल गेट पहुंचे और लालू के लिए संतरा, पपीता, अमरूद, चना साग, बथुआ साग,मटर, फूलगोभी,धनिया पता और मूली भिजवाया.
वहीं राजद के गुड्डू प्रसाद यादव देवघर के बाबा बैद्यनाथ, रजरप्पा और तारापीठ का प्रसाद लेकर आये थे़ जेल सूत्रों के अनुसार गुरुवार को लालू की मेडिकल जांच की गयी, जिसमें शुगर, ब्लड प्रेशर और हार्ट बीट सब कुछ सामान्य पाया गया़
आसान नहीं है लालू से मिलना
लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए चार स्तरीय सुरक्षा को पार करना होगा़ बिना सुरक्षाबलों के इजाजत के कोई भी चार स्तरीय सुरक्षा पार नहीं कर सकता़ लालू के जेल में आने के बाद से जेल की सुरक्षा इतनी बढ़ा दी गयी है कि साधारण व्यक्ति भी अपने रिश्तेदार से मिलने जेल जा रहा है, तो उसके सामानों की गहन जांच पड़ताल की जा रही है़
गुरुवार को भी जेल मैनुअल के तहत लालू से किसी भी राजद नेता को नहीं मिलने दिया गया़ जेल गेट के बाहर 300 मीटर पहले बैरीकेडिंग की गयी है़ इसके बाद दूसरे गेट पर सुरक्षाबलों को तैनात कर गेट को बंद रखा जा रहा है़
तीसरे गेट के पास भी सुरक्षा बल तैनात है़ चौथा सुरक्षा लेयर जेल मुख्य गेट के पास लगाया गया है़ लालू के जेल में आने के बाद रैप, जैप और जिला पुलिस के लगभग 250 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement