पटना : साल समाप्त होने को है और शैक्षणिक सत्र भी अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, तब राज्य सरकार की ओर से स्कूलों पढ़नेवाले विद्यार्थियों के लिए स्कूल ड्रेस की राशि का आवंटन किया गया है.
इस मद में राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत 2 अरब 37 करोड़ 19 लाख 47 हजार 400 रुपये आवंटित किये गये हैं. राज्य के सभी 38 जिलों में स्थित सरकारी विद्यालयों में पढ़नेवाले पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों लिए इस राशि का आवंटन किया गया है. इसमें राज्य पहली से दूसरी कक्षा के 133934 विद्यार्थियों के लिए पांच करोड़ 35 लाख 73 हजार 600 रुपये अावंटित किये गये हैं.
जबकि तीसरी से पांचवीं कक्षा तक के 3821923 विद्यार्थियों के लिए एक अरब 91 करोड़ नौ लाख 61 हजार 600 रुपये तथा छठी से आठवीं कक्षा तक के 1358041 विद्यार्थियों के लिए 40 करोड़ 74 लाख 12 हजार 300 रुपये का आवंटन किया गया है. साथ ही विभागीय अधिकारियों समेत जिला शिक्षा परियोजना पदाधिकारियों को को नियमानुकूल राशि की निकासी का निर्देश दिया गया है. विभागीय पत्र के अनुसार पहली से दूसरी कक्षा तक के बच्चों के बीच 400 रुपये, तीसरी से पांचवीं कक्षा के बच्चों के बीच 500 रुपये तथा छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के बीच 300 रुपये की दर से स्कूल ड्रेस की राशि का वितरण किया जायेगा.